Koderma News: ब्रह्माकुमारीज बहनों ने पीडीजे और अन्य लोगों को बांधे रक्षा सूत्र
By: Kumar Ramesham
On
कार्यक्रम को सफल बनाने में बी के अनीता दीदी, बी के आरती बहन, बीके संजय भाई, बी के बेदामी माता उपस्थित रहे।
कोडरमा: ब्रह्माकुमारीज संस्थान सहाना रोड, कोडरमा शाखा के द्वारा ब्रह्माकुमारीज बहनों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोडरमा बालकृष्ण तिवारी के आवास पर पहुंचकर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया एवं उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर एवं आत्म स्मृति का तिलक लगाकर सुस्वास्त होने की शुभकामनाएं दी, और परमात्मा का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Edited By: Hritik Sinha
