Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय शिविर में 601 एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई एकता की मिसाल

12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर का आयोजन 

Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय शिविर में 601 एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई एकता की मिसाल

कोडरमा में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25’ 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर का छठा दिन आयोजित हुआ, जिसमें 601 कैडेट्स ने पीटी, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बेंगलुरु एक्स्पा ग्रुप ने नेतृत्व, आत्मविश्वास और आलोचनात्मक सोच पर प्रशिक्षण दिया। सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को मजबूत किया गया।

कोडरमा: बिहार एंड झारखंड एनसीसी निदेशालय के तत्वाधान में, हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्णन (सेना मेडल) के मार्गदर्शन और 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल नेतृत्व में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25’ नामक 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के छठे दिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से आए कुल 601एनसीसी कैडेट्स ने सुबह की शुरुआत पीटी से की। इसके बाद दिनभर विविध प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियों और कार्यशालाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान बेंगलुरु से आए एक्स्पा ग्रुप (एनसीसी एक्सचेंज पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) एक्स्पा  ग्रुप की टीम ने कैडेट्स को आत्मविश्वास, सार्वजनिक वक्तृत्व, आत्मविश्लेषण और नेतृत्व क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए। टीम लीडर अनीश राहुल (लेक्चरर, गाइडबी, बेंगलुरु) के साथ अनुश्री, रवि एम, ध्रुव टी.एम., एकता मोहन सावंत, लोहीत देवडीगा, राम प्रभु आर.पी., सुसरूत सरवरी और सतीश काले शामिल रहे। उन्होंने बताया एक्सपा ग्रुप का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को एक मंच देना, युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना और अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देना है। एक्स्पा ग्रुप के टीम लीडर अनीश राहुल ने बताया यह प्रशिक्षण केवल एनसीसी कैडेट के लिए पूरी तरह से निशुल्क प्रदान करते हैं एनसीसी छात्रों के लिए एक मंच बनाने अंतरराष्ट्रीय समाज को बढ़ावा देने सेल्फ एनालिसिस क्रिटिकल थिंकिंग जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों पर विस्तृत व्याख्यान एवं कार्यशाला के माध्यम से  एनसीसी छात्रों  को प्रेरित करने का काम किया जाता है ।

शिविर में सांस्कृतिक समन्वयक सेकंड ऑफिसर अभिजीत आनंद और थर्ड ऑफिसर नवीन चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी ऑफिसर एवं गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी कराई जा रही है। पारंपरिक वेशभूषा और कला के प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और आपसी सहयोग को बल मिल रहा है।

शिविर में स्वास्थ्य और अनुशासन की देखरेख 45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार कर रहे हैं। वहीं, प्रशिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में लेफ्टिनेंट संतोष कुमार (शिविर नोडल अधिकारी), सूबेदार बलविंदर सिंह, सूबेदार ए.एन. ठाकुर, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार चंपा मुरमुर, सूबेदार रविंद्र हेबराम, सूबेदार जतरू तिर्की, नायब सूबेदार घसीटाराम (सेना मेडल) सहित 45 झारखंड बटालियन के सभी स्थायी प्रशिक्षक, प्रधान सहायक राजेश कुमार एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। यह शिविर ना केवल एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार कर रहा है, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को भी मजबूती से साकार कर रहा है।

यह भी पढ़ें संगठन सृजन 2025: केशव महतो कमलेश करेंगे तीन जिलों का दौरा

Edited By: Mohit Sinha

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस