Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय शिविर में 601 एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई एकता की मिसाल

12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर का आयोजन 

Koderma News: एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय शिविर में 601 एनसीसी कैडेट्स ने दिखाई एकता की मिसाल

कोडरमा में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25’ 12 दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी शिविर का छठा दिन आयोजित हुआ, जिसमें 601 कैडेट्स ने पीटी, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बेंगलुरु एक्स्पा ग्रुप ने नेतृत्व, आत्मविश्वास और आलोचनात्मक सोच पर प्रशिक्षण दिया। सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को मजबूत किया गया।

कोडरमा: बिहार एंड झारखंड एनसीसी निदेशालय के तत्वाधान में, हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस. गोपीकृष्णन (सेना मेडल) के मार्गदर्शन और 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल) के कुशल नेतृत्व में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25’ नामक 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के छठे दिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से आए कुल 601एनसीसी कैडेट्स ने सुबह की शुरुआत पीटी से की। इसके बाद दिनभर विविध प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियों और कार्यशालाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान बेंगलुरु से आए एक्स्पा ग्रुप (एनसीसी एक्सचेंज पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) एक्स्पा  ग्रुप की टीम ने कैडेट्स को आत्मविश्वास, सार्वजनिक वक्तृत्व, आत्मविश्लेषण और नेतृत्व क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए। टीम लीडर अनीश राहुल (लेक्चरर, गाइडबी, बेंगलुरु) के साथ अनुश्री, रवि एम, ध्रुव टी.एम., एकता मोहन सावंत, लोहीत देवडीगा, राम प्रभु आर.पी., सुसरूत सरवरी और सतीश काले शामिल रहे। उन्होंने बताया एक्सपा ग्रुप का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को एक मंच देना, युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना और अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देना है। एक्स्पा ग्रुप के टीम लीडर अनीश राहुल ने बताया यह प्रशिक्षण केवल एनसीसी कैडेट के लिए पूरी तरह से निशुल्क प्रदान करते हैं एनसीसी छात्रों के लिए एक मंच बनाने अंतरराष्ट्रीय समाज को बढ़ावा देने सेल्फ एनालिसिस क्रिटिकल थिंकिंग जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों पर विस्तृत व्याख्यान एवं कार्यशाला के माध्यम से  एनसीसी छात्रों  को प्रेरित करने का काम किया जाता है ।

शिविर में सांस्कृतिक समन्वयक सेकंड ऑफिसर अभिजीत आनंद और थर्ड ऑफिसर नवीन चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी ऑफिसर एवं गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी कराई जा रही है। पारंपरिक वेशभूषा और कला के प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और आपसी सहयोग को बल मिल रहा है।

शिविर में स्वास्थ्य और अनुशासन की देखरेख 45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार कर रहे हैं। वहीं, प्रशिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में लेफ्टिनेंट संतोष कुमार (शिविर नोडल अधिकारी), सूबेदार बलविंदर सिंह, सूबेदार ए.एन. ठाकुर, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार चंपा मुरमुर, सूबेदार रविंद्र हेबराम, सूबेदार जतरू तिर्की, नायब सूबेदार घसीटाराम (सेना मेडल) सहित 45 झारखंड बटालियन के सभी स्थायी प्रशिक्षक, प्रधान सहायक राजेश कुमार एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। यह शिविर ना केवल एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार कर रहा है, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को भी मजबूती से साकार कर रहा है।

यह भी पढ़ें ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट

Edited By: Mohit Sinha

Related Posts

Latest News

घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न, 36 पर्यवेक्षक होंगे तैनात
लातेहार में 65 हजार की रिश्वत लेते प्रधान सहायक रंगे हाथ गिरफ्तार
कांग्रेस ने भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग
Khunti News : 21 वर्षीय युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान जोश में, 2020 के सभी चरणों का रिकॉर्ड टूटा
Simdega News: रामरेखा मेला से लौटते समय सड़क हादसा, दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत, पांच घायल
बेकाबू सांड़ ने ली महिला की जान, दो दिन से दहशत में है मानगो क्षेत्र
बनारस रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी देंगे वंदे भारत की सौगात
बिहार विधानसभा चुनावः पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान
रांची में 8 नवंबर से होगी 14वीं जिला खो-खो चैंपियनशिप
पश्चिमी सिंहभूम में ग्राम सभा में गूंजा जनसमस्याओं का मुद्दा, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इंडियन बैंक द्वारा मेगा स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम का आयोजन