Koderma News: सर्पदंश से नाबालिग बच्ची की मौत
आनन-फानन में बच्ची लेकर पहुंचे सदर अस्पताल
By: Kumar Ramesham
On
इंजेक्शन देने पर भी उस बच्ची के शरीर में सर्पदंश से फैले विष पर कोई असर नहीं हुआ
कोडरमा: मरकच्चो प्रखंड के अंतर्गत बरियारडीह के बिरहोर टोला में सोमवार की देर रात एक बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान 7 वर्षीया रिंकी बिरहोर (पिता लोकन बिरहोर) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्ची के पिता लोटन बिरहोर ने बताया कि सोमवार की देर रात जब वे लोग अपने घर में सोए हुए थे, कि इसी बीच एक जहरीला सांप (कोबरा) ने उनकी बच्ची को डस लिया.

Edited By: Sujit Sinha
