Koderma News: लगातार बारिश से फसलों को पहुंच रहा नुकसान, कृषक परेशान
कई जगहों पर खेत तालाब जैसे दिख रहे हैं
By: Kumar Ramesham
On
किसानों ने मांग की है कि किसानों की फसल क्षति का आकलन कर उन्हें मुआवजा और राहत दी जाए।
कोडरमा: मरकच्चो के इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। खेतों में जल जमा हो जाने से भदई फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। धान, मक्का, झिंगी, नेनुआ, बोड़ा, उरद समेत अन्य दलहन जैसी फसलों के खेतों में जल जमाव हो जाने से पौधों के सड़ने जैसी स्थिति बन गयी है।

Edited By: Hritik Sinha
