Khunti News: जिले में मादक पदार्थ पर नियंत्रण एवं अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध हो आवश्यक कार्रवाई: उपायुक्त लोकेश मिश्रा
जिले की सीमाओं एवं विद्यालयों के आस पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी
By: Sujit Sinha
On
.jpeg)
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारी के लोगों को जागरूक करने तथा छापेमारी एवं अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश
खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त, लोकेश मिश्रा द्वारा जिले में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण हेतु विभिन्न बिंदुओं पर सभी बीडीओ एवं सीओ संग बैठक की. बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आपसी समन्वय के साथ अपने संबंधित क्षेत्र में हो रही मादक द्रव्य पदार्थों को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाने का तथा जिले की सीमाओं एवं विद्यालयों के आस पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी को लेकर निर्देशित किया गया.

उपायुक्त ने कहा कि हमे नशा मुक्ति अभियान प्राथमिकता के आधार पर चलाते हुए निरंतर कार्रवाई जारी रखने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापामारी अभियान चलाया जाए, साथ ही दोषियों के विरुद्ध त्वरित एफआईआर एवं विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
Edited By: Sujit Sinha
Tags: बीडीओ Khunti News Block Development Officer अवैध अफीम की खेती उपायुक्त लोकेश मिश्रा सीओcommissioner lokesh kumar conflict between commissioner lokesh kumar deputy collector lokesh kumar lokesh lokesh kumar lokesh kumar opposition corporator block development officer work block development officer information