सरयू समर्थक गिच्चू को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोनारी थाने में रखा, जबरदस्त हंगामे और सरयू राय के दखल के बाद रिहाई

सरयू बोले- यह बन्ना की डराने-धमकाने वाली कार्य संस्कृति पर पहला प्रहार

सरयू समर्थक गिच्चू को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोनारी थाने में रखा, जबरदस्त हंगामे और सरयू राय के दखल के बाद रिहाई
थाना में सरयू राय के हस्तक्षेप करने के बाद समर्थक को रिहा किया गया.

सरयू राय ने कहा, निर्भीक होकर लोग करें मतदान, कोई धमकी दे तो फैरन मुझे सूचित करें. उन्होंने पूछा, गिच्चू को कदमा पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार और सोनारी थाने में क्यों रखा.

जमशेदपुर: सोमवार की देर रात, करीब पौने 12 बजे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू को कदमा पुलिस ने उठा लिया. गिच्चू की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही सैकड़ों सरयू समर्थक कदमा थाना पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. बाद में जब सरयू राय ने वरीय पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की तो गिच्चू को रिहा किया गया. 

जानकारी के अनुसार, गिच्चू अपने घर में थे. रात पौने 12 बजे के करीब पुलिस उनके घर पर पहुंची और कहा कि आपको डीएसपी साहब ने बात करने के लिए थाने में बुलाया है. जब गिच्चू ने पूछा कि इतनी रात में डीएसपी क्यों बुला रहे हैं तो पुलिस ने उनसे कहा कि चुपचाप चलो हमारी गाड़ी में नहीं तो मार-पीट कर ले जाएंगे. गिच्चू के साथ उनकी पत्नी भी कदमा थाना पहुंच गई. 

गिच्चू की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही सरयू समर्थकों को हुई, सभी कदमा थाना पहुंच गये. इन लोगों ने पाया कि गिच्चू वहां नहीं हैं. फिर उन लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया और और जानना चाहा कि आखिर पुलिस गिच्चू को कहां ले गई है? पहले तो कदमा थाना गिरफ्तारी से ही इनकार करता रहा परंतु बाद में दबाव पड़ने पर बताया कि गिच्चू को सोनारी थाना में रखा गया है.

सरयू समर्थकों ने बताया कि जब गिच्चू के बारे में कदमा पुलिस ने कोई सूचना देने से इनकार कर दिया तो कार्यकर्ताओं ने सुबह तीन बजे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को फोन किया. सरयू राय तुरंत ही कदमा थाना पहुंचे. वहां डीएसपी मौजूद थे. सरयू राय ने डीएसपी से पूछा कि गिच्चू कहां हैं तो डीएसपी ने बताया कि गिच्चू को सोनारी थाने में रखा गया है. आप लोग वहां जाकर उनसे मिल सकते हैं. इस पर सरयू राय ने कहा कि गिच्चू को पुलिस कदमा थाना में प्रस्तुत करे और जब तक ऐसा नहीं करेंगे, तब तक थाने का घेराव जारी रहेगा. सरयू राय ने कहा कि वह बन्ना गुप्ता के भयभीत कर अपना काम निकालने की शैली को समाप्त करेंगे. 

यह भी पढ़ें Dumka News : गोपीकांदर स्वास्थ्य केंद्र में 126 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, चिकित्सकों ने दिया जरूरी परामर्श

जानकारी के अनुसार, जब डीएसपी ने कुछ करने से इनकार कर दिया, तब सरयू राय ने जमशेदपुर के एसएसपी को फोन किया. उसका असर हुआ और डीएसपी ने उन्हें सूचित किया कि गिच्चू को पीआर बॉन्ड पर जमानत देकर छोड़ा जा रहा है. आप लोग उसे सोनारी थाना से ले जाएं. इस पर कार्यकर्ता उग्र हो गये और कहने लगे कि गिच्चू को कदमा थाने पर लाया जाए और यहीं से छोड़ा जाए. काफी हो-हंगामा के बाद पुलिस गिच्चू को सोनारी थाना से कदमा थाना ले आई और उसे रिहा कर दिया. 

यह भी पढ़ें Ranchi News : हटिया स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो गांजा बरामद

सरयू समर्थकों ने बताया कि रिहाई के बाद कार्यकर्तओं का हुजूम सुबह 5 बजे रंकिणी मंदिर पहुंचा. वहां सभी ने मां काली के दर्शन किये. मंगलवार को निमाई का जन्मदिन भी है. उन्हें सभी ने जन्मदिन की बधाई दी. 

यह भी पढ़ें Chaibasa News : सीआरपीएफ कैंप में परेड के दौरान जवान की अचानक मौत, कैंप में शोक की लहर

इस पूरे प्रकरण पर सरयू राय ने कहा कि कदमा थाना से गिच्चू की रिहाई कराना बन्ना गुप्ता के डराने-धमकाने वाली कार्य संस्कृति पर पहला प्रहार है. अगर चुनाव के दौरान कहीं भी धमकी दी जाती है तो हम लोग इसके खिलाफ खड़ा होंगे और पीड़ितों को संरक्षण देंगे. उन्होंने जमशेदपुर की जनता से अपील की कि वे 13 नवंबर को निर्भीक होकर मतदान करें. कोई डराए तो उन्हें फौरन सूचित करें. गिच्चू कुछ समय पहले बन्ना गुप्ता के नजदीकी थे लेकिन इस चुनाव में वह मेरे पक्ष में काम कर रहे हैं. इसलिए गिच्चू और उनके परिजनों को भयभीत करने तथा इनके बहाने पूरे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भय और आतंक का वातावरण बनाने के उद्देश्य से गिच्चू की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. 

गिच्चू का पक्ष

बिना किसी मामले में पुलिस मेरे घर पहुंची. दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. मेरी पत्नी और मेरी बेटी के साथ मिसबिहैव पुलिस ने किया. 

पत्नी का पक्ष

जो पुलिस अधिकारी आए थे, वो पूरी तरह से शराब के नशे में थे. मेरी बेटियों को गंदी नजर से देख रहे थे. गाली-गलौज भी कर रहे थे. कोई महिला पुलिस नहीं थी. पति को गिरफ्तार कर कदमा थाना की जगह सोनारी थाना ले जाया गया. बन्ना गुप्ता हमारे ही जात के हैं और इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

सरयू राय द्वारा चुनाव आयोग को भेजा गया संवाद

हमलोग जमशेदपुर के कदमा थाना में धरना पर बैठे हैं. जमशेदपुर की पुलिस 49, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के पक्ष में काम कर रही है. मेरे एक कार्यकर्ता निमाई अग्रवाल को बिना किसी आरोप को आज यानी 12 नवम्बर 2024 को उनके घर से गिरफ़्तार कर लिया है. उनकी पत्नी को भी पुलिस नहीं बता रही है कि निमाई अग्रवाल कहाँ है. मैं थाना परिसर में शांतिपूर्ण धरना पर बैठा हूँ. निमाई अग्रवाल के बारे में पुलिस हमें कुछ नहीं बता रही है. चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस और प्रशासन हमारी शिकायतों की भी अनदेखी कर रहे हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे निष्पक्ष चुनाव पर ख़तरा पैदा हो गया है. आपसे अनुरोध है कि जमशेदपुर पश्चिम में निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय पुलिस बल की नियुक्ति करें.

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
बिहार के पत्रकारों को आईना दिखा रहा रांची प्रेस क्लब
धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित