बोकारो: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई में अवैध विदेशी शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार
सिटी पार्क में मौजूद डैफोडिल फूड हाटल में हुई कार्रवाई
By: Manoj Garg
On
.jpg)
सिटी पार्क स्थित डैफोडिल फूड होटल में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद ,होटल संचालक को किया गया गिरफ्तार
बोकारो: रविवार को उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत सिटी पार्क परिसर में संचालित डैफोडिल फूड होटल में छापामारी की गई। इस क्रम में होटल से अवैध शराब जब्त किया गया। होटल से 146 पीस 44.808 लीटर विदेशी शराब, बडवाइसर बियर 500 एमएल 10 पीस एवं झारखंड सरकार का नकली लोगो बरामद किया गया।

Edited By: Shailendra Sinha