Hazaribagh News: HMCH के ICU में वर्षों से बंद वेंटिलेटर, विधायक प्रदीप प्रसाद ने जताई गहरी चिंता
विधायक के निर्देश पर सुपरिंटेंडेंट से हुई मुलाक़ात, समाधान का मिला आश्वासन
उक्त मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए विधायक प्रदीप प्रसाद के निर्देश अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ती से मुलाक़ात किया। इस दौरान अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था, संसाधनों की स्थिति और ज़मीनी चुनौतियों पर बातचीत हुई।
हज़ारीबाग़: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में वर्षों से बंद पड़ी वेंटिलेटर मशीनों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जनता की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ बताते हुए स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की माँग की है।

विधायक ने इसे ‘संवेदनहीनता की पराकाष्ठा’ बताते हुए स्वास्थ्य विभाग से इस पर जवाबदेही तय करने की माँग की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल में व्याप्त अन्य समस्याओं जैसे साफ़-सफ़ाई, दवाओं की उपलब्धता, मशीनों के रखरखाव और स्टाफ की कमी—को भी उजागर किया और इनके तत्काल समाधान की ज़रूरत पर बल दिया।
विधायक के निर्देश पर अस्पताल सुपरिंटेंडेंट से मुलाक़ात
उक्त मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए विधायक प्रदीप प्रसाद के निर्देश अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुकरण पूर्ती से मुलाक़ात किया। इस दौरान अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था, संसाधनों की स्थिति और ज़मीनी चुनौतियों पर बातचीत हुई। डॉ. पूर्ती ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक प्रदीप प्रसाद लगातार आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनके समाधान की दिशा में प्रयासरत हैं।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
