Hazaribagh News: उप विकास आयुक्त ने केसीसी, बैंकिंग समस्याओं एवं कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में विशेष KCC अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र किसानों को योजना से आच्छादित किया जाएगा।
हजारीबाग:उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में आज कृषि विभाग एवं उसके विभिन्न प्रभागों के साथ बैंकिंग समस्याओं, पीएम-किसान, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की प्रगति सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि सभी पंचायतों में पीएम-किसान, बीज वितरण, जैविक खेती तथा सिंचाई योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि लाभुकों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से मिले।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि केसीसी हेतु बैंकों में पर्याप्त मात्रा में आवेदन भेजें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में विशेष KCC अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र किसानों को योजना से आच्छादित किया जाएगा।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
