Hazaribagh News: मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजली
प्रथम महायुद्ध 1914-1918 और द्वितीय महायुद्ध 1939-1945 दोंनो महायुद्धों के काल में कारावास भुगतने वाले संभवत वे ही एक मात्र नेता थे
भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वाधीन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद जो अरबी फारसी के विद्वान थे स्वाधीनता संग्राम के प्रारंभ में ही कुद पड़े थे।
हजारीबाग: जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में स्वाधीन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वाधीन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद जो अरबी फारसी के विद्वान थे स्वाधीनता संग्राम के प्रारंभ में ही कुद पड़े थे। प्रथम महायुद्ध 1914-1918 और द्वितीय महायुद्ध 1939-1945 दोंनो महायुद्धों के काल में कारावास भुगतने वाले संभवत वे ही एक मात्र नेता थे। राष्ट्र में अमूल्य योगदान के लिए 1992 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
