NTPC कट ऑफ डेट की मांग को लेकर वार्ता सफल नहीं होना दुखदायी: यासमीन निशा
लगातार 40 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन
हजारीबाग: बड़कागांव युवा विस्थापित संघर्ष मोर्चा के द्वारा कट अप डेट को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ चल रहे धरना का समर्थन मैं शुरू से कर रही हूं और कई जनप्रतिनिधियो ने भी किए हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की मांग बिल्कुल जायज है. लगातार 40 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें एनटीपीसी के पदाधिकारी उसी रास्ते से आते जाते हैं. लेकिन अभी तक उन लोगों ने इसका कोई समाधान नहीं निकला है जो काफी दुखद है. मेरा जिला प्रशासन और एनटीपीसी के पदाधिकारी से अपील है कि कोई लीपापोती करने का काम नहीं करें. बल्कि उनकी मांगों को पूरा करें.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
