Giridih News: धनवार प्रखंड क्षेत्र के केन्दुआ के पास बड़ा हादसा, दो की हुई मौत
By: Vivek Gupta
On
गिरिडीह: धनवार प्रखंड क्षेत्र के परसन ओपी केंदुआ चौक के पास दो चचेरे भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पेशम निवासी बिरनी प्रखंड के दो युवक संतोष रवानी उम्र 24 वर्ष और सोहन रवानी उम्र 20 वर्ष दोनों अपनी बाइक से जिसका नंबर JH11AK 8693 से अपने मौसी घर जरिसिंगा आ रहे थे आने के क्रम में केंदुआ मोड़ के पास उनकी बाइक हिंदुस्तान बस के चपेट में आ गई इसी क्रम में बाइक सवार युवक बस की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई

Edited By: Hritik Sinha
