Giridih News: के एन बक्शी कॉलेज में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत
इस अवसर पर बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों ने आम, लीची, आंवला, पपीता, केला, चीकू, नाशपाती सहित कई फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया।
बेंगाबाद: के एन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में सामाजिक एवं शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों ने आम, लीची, आंवला, पपीता, केला, चीकू, नाशपाती सहित कई फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने इन पौधों की अगले दो वर्षों तक देखभाल कर इन्हें विकसित करने का संकल्प लिया।

उपप्राचार्य विनोद कुमार सुमन ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों की अहम भूमिका है। उन्होंने इसे भविष्य सुरक्षित रखने का सबसे सशक्त माध्यम बताया।
डॉ. शंकर सिंह ने कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी आंदोलन बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपनी माता, चाहे वे जीवित हों या दिवंगत, के सम्मान में वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करना है।
डॉ. रंजीत कुमार ने जानकारी दी कि इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 को बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पीपल का पौधा लगाकर की थी।
प्रो. नूतन शर्मा ने इसे ग्लोबल वार्मिंग से निपटने और पृथ्वी के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल बताया, जबकि प्रो. नीलेश लकड़ा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए अभियान का दूसरा चरण है, जिसमें हर नागरिक को अपनी माँ या धरती माता के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों में कुंदन पांडेय, बुलबुल कुमारी, अंजली कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रियंका यादव, वर्षा सिंह, हेमंती कुमारी, आबिद अंसारी, गौतम कुमार, सरिता हांसदा, पप्पू जयराज हेंब्रम, आनंद वर्मा, सन्नू वर्मा, मितेश कुमार, बेबी साव समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
