हर बूथ को मजबूत बनाने को लेकर जेएमएम का कार्यकर्ता सम्मेलन
On

गिरिडीह: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड बूथों के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन उत्सव उपवन में आयोजित किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठावन होकर एक हुजूम के रूप में गिरीडीह लोकसभा सीट जेएमएम के नाम लिखने को तैयार हो जायें.
पार्टी झारखंड के गरीब मजदूर, किसान की आवाज को राष्ट्रीय पटल पर बुलंद कर गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेगी. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में हुंकार भरते हुए प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि झारखंडियों की कुर्बानी पर अलग राज्य मिला. परंतु झारखंड के गरीबों, मजदूरों,शोषित व विस्थापितों की हक व आवाज बुलंद करने एवं झारखंड की संस्कृति की रक्षा के लिए आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय पटल पर क्षेत्रीय राजनीति पार्टी को नेतृत्व करने का मौका काफी कम मिला है.
चुनाव में हमारा बिखराव हमें अधिकार से वंचित कर देता है इसलिए इस बार झारखण्ड में महागठबंधन हुआ है. एनडीए को रोकना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार ने देश को लूटने का काम किया है. कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महागठबंधन के प्रत्यासी जगरनाथ महतो ने कहा कि गिरीडीह लोकसभा से भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा जनता को छलने का काम किया है. क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए नही किया गया कल करखाना बंद कर दिये गये.
आजसू पार्टी एक ब्लैकमेलर की पार्टी है जनता उसे सबक सिखाएगी। कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से गिरिडीह पहुंचे। यहाँ बोडो हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद आगंतुक अतिथि का काफिला सीधे भरोंनडीहा स्थित उत्सव उपवन पहुंचा।

Edited By: Samridh Jharkhand