Giridih News: जेएनवी गांडेय में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट, अभिभावकों ने किया हंगामा
लगभग 6 छात्रों को आई चोट
घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर, देवरी, गांवा, जमुआ सहित विभिन्न प्रखंडों के अभिभावक एक साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।
गिरिडीह: गांडेय के धोबिया मोड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बीते रात्रि एक बार फिर से कक्षा 11 वीं के छात्रों और कक्षा 9 वीं के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट होने से में कक्षा 11 के छात्रों ने 9 वीं के 20-25 छात्रों के साथ मारपीट कर दिया । उक्त मारपीट में लगभग 6 छात्र को चोट आई है।

अभिभावकों के हंगामों को विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने शांत करवाया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावक और दोनों क्लास के छात्राओं के साथ बैठक कर मारपीट मामले की जांच की गई और दोषी पाए गए छात्राओं को दुबारा ऐसी गलती नहीं करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा गया कि दुबारा ऐसी गलती होती है तो विद्यालय प्रबंधन द्वारा कड़ी करवाई की जाएगी।
क्या है मामला - बता दें कि बीते शिक्षक दिवस के रात को विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , इसी बीच कक्षा 9 के कुछ छात्र मेस में खाना खाने चले गए। छात्रों के पहुंचने पर कैटीन शिक्षक ने छात्रों को कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाना देने की बात कही, इसी बीच कक्षा 9 के लगभग 20 छात्र कैंटीन खाना खाने पहुंच गए।
शनिवार की रात को कक्षा 9 के छात्रों ने 6-8 के छात्रों को खाना खाने जाने से रोक दिया। यह बात जब कक्षा 11 के छात्रों को पता चली तब उन्होंने कक्षा 9 के छात्रों को बातचीत के लिए बुलाया। इसी बीच दोनों कक्षा के छात्रों के बीच बहस हो गई और हल्की - फुल्की मारपीट हो गई।
इस विषय में अभिभावको ने कहा कि जिला का इकलौता विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय में हमलोगों ने अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए बच्चों को भेजा था। मगर वर्तमान समय में विद्यालय की स्थिति बहुत ही चिंताजनक हो गई है।
विद्यालय में लगातार रैगिग जैसी घटनाएं घट रही है। विद्यालय में लगातार मारपीट की घटना घटने से हम सभी अभिभावकों के बीच डर का माहौल बना हुआ है कहा कि स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन, विद्यालय प्रशासन और गिरिडीह उपायुक्त को विद्यालय की स्थिति को सुधारने में ध्यान देना चाहिए।
