Giridih News: सड़क मरम्मती कार्य में भारी अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश
यदि शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को सूचना देकर कार्य को रुकवाया जाएगा: मुखिया हाफिज जलाल
निर्माण कार्य में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, और न ही रोलर मशीन से समतलीकरण किया जा रहा है। जेसीबी मशीन से जैसे-तैसे बोल्डर व मिश्रण बिछा दिया जा रहा है।
गिरिडीह/ जमुआ: परसन ओपी क्षेत्र के बारा जोरी से जीतकुंडी पथ एवं मनसा डीह से रूपना डीह झारखंडी पथ के मरम्मती कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत सामने आई है। संवेदक द्वारा घटिया स्तर पर कार्य किए जाने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में न तो प्राक्कलन के अनुसार सामग्री का उपयोग हो रहा है और न ही गुणवत्ता मानकों का पालन किया जा रहा है। निर्माण कार्य में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, और न ही रोलर मशीन से समतलीकरण किया जा रहा है। जेसीबी मशीन से जैसे-तैसे बोल्डर व मिश्रण बिछा दिया जा रहा है।
बारा जोरी गांव में बने पीसीसी सड़क में भी इसी तरह की अनियमितता के खिलाफ पहले भी ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया था, लेकिन उसके बाद भी कोई ठोस सुधार नहीं हुआ।
मुखिया हाफिज जलाल ने इस संबंध में कहा कि संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। यदि शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को सूचना देकर कार्य को रुकवाया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों — काजल देवी, रणजीत साव, अरुण साव, रामा साव, प्रदीप यादव, छोटी यादव, मुनिया देवी, रीता देवी आदि ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि कार्य में पारदर्शिता नहीं लाई गई तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
