Giridih News: सड़क हादसे में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किया गया जब्त
गिरिडीह: बेंगाबाद-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हीरोडीह थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी वरुण यादव अपने रिश्तेदार के यहां नइटांड सिंझुआ गए हुए थे. वापसी के दौरान बेंगाबाद थाना के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई.

इधर, घटना के बाद दोनों मोटरसाइकिल चालकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
