Giridih News: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का जिला सम्मेलन वेद वाटिका सभागार, डुमरी गिरिडीह में हुआ संपन्न
पूर्व विधायक गोमिया डॉ लम्बोदर महतो ने कहा मैंने विधानसभा में कई बार प्रश्न उठाए, उच्च न्यायालय भी गया, पिछड़े एकता में नहीं है इसलिए हमारी कोई नहीं सुनता, आंदोलन को संघर्षपूर्ण बनाना होगा ।
गिरिडीह: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का जिला सम्मेलन बुधवार को डुमरी में बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन में जिले भर से सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए।

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा पूर्व मंत्री स्वर्गीय लालचंद महतो, स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद महतो जी ने अपने जीवनकाल में पिछड़ों को नौकरियों में 27% आरक्षण दिलाने के लिए लम्बा संघर्ष किया, सरकारों के कानों में जू तक नहीं रेंगा आज भी पिछड़ा वर्ग अपने अधिकारों और अवसरों से वंचित है, इसलिए संगठित संघर्ष ही इसका समाधान हो सकता है, पिछड़ों को संगठित हो कर ज़ोरदार आंदोलन करना होगा। सरकारें एक दूसरे पर आरोप लगाती हैं, राज्य सरकार कहती हैं केंद्र सरकार अनुसूची 9 में डाले, केंद्र सरकार कहती है राज्य सरकार अपनी विशेषाधिकार से पिछड़ों को नौकरियों में आरक्षण दे सकती हैं जैसा कि तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश सरकारों ने आरक्षण की सीमा 69 और 73 दे रखा है ।
पूर्व विधायक गोमिया डॉ लम्बोदर महतो ने कहा मैंने विधानसभा में कई बार प्रश्न उठाए, उच्च न्यायालय भी गया, पिछड़े एकता में नहीं है इसलिए हमारी कोई नहीं सुनता, आंदोलन को संघर्षपूर्ण बनाना होगा। पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता ने कहा मैं सदैव पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के साथ हूं । संघर्ष को योजना बनाए मेरे मजबूत सहभागिता रहेगी ।
कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा राज्य के 7 जिलों में पिछड़ा आरक्षण शून्य है वहां पर पिछड़ों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य अरुण कश्यप ने कहा सरकार ट्रिपल टेस्ट करवाकर शीघ्रता - शीघ्र पंचायत और नगर निगम चुनाव करवाए, सम्मेलन में यह तय हुआ कि आने वाले समय में मोर्चा गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाएगा और पिछड़े समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ेगा।
प्रदेश अध्यक्ष प्रो जय प्रकाश वर्मा ने रोहित कुमार शर्मा को गिरिडीह का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। अंत में जिला सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
