Giridih news: डीसी ने जिला खनन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के मद्देनजर नियमित रूप से जांच अभियान चलाने का सख्त निर्देश
गिरिडीह: जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला खनन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण कार्यों का जानकारी लेते हुए राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी हेतु प्रभावी तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया.

इसके अलावा उपायुक्त ने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के मद्देनजर नियमित रूप से जांच अभियान चलाने एवं कहीं से भी अवैध खनन अथवा परिवहन संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही वन क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन/क्रशर संचालन की रोकथाम एवं वन क्षेत्रों माईका के अवैध उत्खनन एवं प्रेषण की रोकथाम हेतु नियमित छापामारी करने का निर्देश दिया गया.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
