Giridih News: 18 घंटे बाद मिला बच्चे का शव, नाले में बह गया था अंकित
जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर लोगों ने जमकर किया नारेबाजी
गिरिडीह में गांधी चौक के पास नाले में गिरकर दो साल के अंकित कुमार की मौत, परिजनों और लोगों में गहरा आक्रोश, नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल।
गिरिडीह: गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के गांधी चौक के समीप मां के गोद से फिसलकर नाले में गिरने से दो साल के अंकित कुमार की मौत हो गई। घटना के करीब 18 घंटो बाद रविवार को रेस्क्यू टीम ने झरियागादी टोले से बच्चे के शव को बरामद किया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर घटना से दुखी लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की।

घटना के बाद लोगों में आक्रोश देख उन्हें समझाने एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, बीडीओ गणेश रजक, थाना प्रभारी ज्ञान रंजन समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने जमीन पर बैठकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। इससे पहले बच्चे की मां ने प्रशासन से गुहार लगाई थी।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को बारिश के बीच दो साल का मासूम नाले के तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद गांधी चौक में अफरा-तफरी का माहौल मच गया था। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को खोजने का काम शुरू किया लेकिन बचाव टीम को बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच बच्चे की तलाश में जुटा बचाव दल, रात डेढ़ बजे तक खोजबीन करता रहा लेकिन फिर भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, जिसके बाद बचाव दल की ओर से अभियान को रोक दिया गया। लोगों के गुस्से को देख फिर से अभियान शुरू किया गया और कई घंटे बाद बच्चे का शव बरामद किया गया।इस संबंध में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि नाले में बच्चा बह गया था। बच्चा मृत मिला है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
