यहां ना NRC लागू होगा ना UCC, यहां CNT और SPT रहेगा: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन बोले- भाजपा सूखता हुआ पेड़, इसे जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे

यहां ना NRC लागू होगा ना UCC, यहां CNT और SPT रहेगा: हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

हेमन्त सोरेन ने गढ़वा में कहा, घुसपैठ की बात करने वाले बताए, बंगला देश की पूर्व प्रधानमंत्री को क्यों शरण दे रखा है. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा, अगर नक्सलवाद समाप्त नहीं हुआ तो पांच चरण के चुनाव दो चरण में क्यों गृह मंत्री जी.

गढ़वा: यहां ना UCC लागू होगा ना NRC होगा. यहां सिर्फ सीएनटी एसपीटी होगा. ये लोग घर परिवार को तोड़ने में लगे हैं. ये विषैला जहर उगलते हैं. उनके आगे विषधर भी असफल है. इन लोगों से बच के रहना है. 5 वर्ष के दौरान हम लोगों ने कितनी चुनौतियों का सामना किया या आप सभी ने देखा है. ये बातें हेमंत सोरेन ने कही. सोरेन गढ़वा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. 

हेमन्त सोरेन ने गढ़वा में जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जुमलाबाज भाजपा के लोग यहां आने वाले हैं. ये लोग यहां का बेटा, आदिवासी - मूलवासी को हटाना चाहते हैं. जब हम लोग आपके लिए काम करना यहां शुरू किया. सरकार गठन के बाद तो इन लोगों ने झूठे आरोप में मुझे जेल में डाल दिया. इन्हें यहां के आदिवासी- मूलवासी दलित, पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें यहां से मतलब है तो यहां के खनिज संपदा से मतलब है और झारखंड के खनिज संपदा का 1 लाख 36000 करोड़ हमारा बकाया ये नहीं दे रहे हैं.

भाजपा सूखता हुआ पेड़

हेमन्त सोरेन ने बताया यहां की माता बहनों के सम्मान में हम आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. आने वाले 5 वर्ष में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचने का काम करेंगे और हम लोगों ने कानून बना दिया है कि जिनके खाते में ₹1000 जा रहा है. वह 2500 रुपया हो जाएगा. इन्हें अगर मौका लग गया तो यह आपके शरीर से कतरा कतरा खून निकाल लेंगे. 5 वर्ष से ये सत्ता से बेदखल हैं. आज भारतीय जनता पार्टी का पेड़ सूखते जा रहा है. आने वाले समय में फिर 5 साल तक इन्हें बाहर करेंगे और इन्हें जड़ से उखाड़ कर देख देंगे.

गड़बड़ी करने वाले जेल जाएंगे

सोरेन ने कहा ये लोग कहते हैं जेपीएससी और सीजेएल परीक्षा के जरिए हुई नियुक्ति का सीबीआई से जांच करेंगे. हमने सीजीएल परीक्षा की पूरी जांच कर ली है. लोग चिन्हित हो चुके हैं, जिन्होंने गड़बड़ी करने की कोशिश की, गड़बड़ी तो कर नहीं पाए और लेकिन पकड़े जा चुके हैं चुनाव समाप्त होते ही वे सभी जेल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश

डर से चुनाव पहले कराया

हेमन्त सोरेन ने कहा इन लोगों ने हमारे कार्यकाल को पूर्ण नहीं होने दिया. एक माह हमारा कार्यकाल बचा हुआ था. इन्होंने एक माह पूर्व चुनाव करा दिया. इन्हें पता था कि एक अगर माह मैं और यहां के लोगों के कार्य कर दिया तो इनकी पूरी तरह से भद्द पीट जाएगी.

यह भी पढ़ें डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

दो चरण में चुनाव क्यों, पांच चरण में क्यों नहीं

हेमन्त सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इनके गृह मंत्री ने कहा है कि नक्सलवाद खत्म कर देंगे. हम पूछना चाहते हैं तो अगर नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ तो जो पांच चरण में होने वाले चुनाव को दो चरण में कैसे करा रहें हैं. इससे साफ संकेत है कि इस राज्य में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है. आने वाला समय बताएगा झूठ क्या है और सच क्या?

यह भी पढ़ें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सात राजनीतिक दलों से मांगे शपथ पत्र

बंगला देश के प्रधानमंत्री को क्यों शरण दे रखा है

हेमन्त सोरेन ने कहा ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री जी जब वे शपथ ग्रहण कर रहे थे तो संविधान किताब पर माता में ठोक रहे थे. आप बोल रहे थे कि देश संविधान से चलेगा. कायदे कानून से चलेगा. हर वर्ग, हर समाज को हक अधिकार मिलेगा. मैं यह जानना चाहता हूं कि बांग्लादेश के साथ अंदर ही अंदर कोई समझौता है क्या? आज बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री का अपने यहां प्लेन उतारने क्यों उतारने दिया? उसे किस आधार पर शरण दे रखा है? यह बताइए झारखंड में बिजली उत्पादन होता है और बांग्लादेश में सप्लाई करते हैं और बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं. बांग्लादेश की सीमा का सुरक्षा किसके जो जिम्मे हैं भारत सरकार के जिम्मे में है. इसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं. बांग्लादेश से घुसपैठ करने वाले आपके साथी राज्यों से घुसकर आता है. वहां क्यों नहीं रोकते हैं घुसपैठ.

केंद्र सरकार ने पेंशन रोका, हमने दिया

हेमन्त सोरेन ने कहा मैया सम्मान योजना क्या मुसलमान के लिए है, हिंदुओं के लिए है, सिखों के लिए, ईसाइयों के लिए है नहीं यह योजना सभी के लिए है. यह देश का पहला राज्य है जो देश जो कर्मचारी को बुढ़ापे की लाठी पेंशन देने का काम कर रही है. ये लोग सबके बुढ़ापे लाठी छीन लेता है. ये लोग कहते हैं कि झारखंड सरकार पेंशन नहीं दे रही है. जबकि केंद्र सरकार से मिलने वाला पैसा तुम लोगों ने रोक रखा है. झारखंड के हिस्से का पैसा राज्य सरकार ने ना रोका है न कभी रोकेगी.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश
Koderma News: झुमरीतिलैया में जुलूस निकाल श्रम विभाग पर ट्रेड यूनियनों ने किया प्रदर्शन
मूल नक्षत्र और ऐंद्र योग में मनाया जायेगा आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा 
वाईफाई से युक्त होंगे राज्य के सभी सरकारी अस्पताल, मरीज और अटेंडेंट को होगा लाभ 
Ramgarh News: एबीवीपी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन
Dhanbad News: विदेश में बैठे ठग ने बनाया उपायुक्त का फर्जी वॉट्सएप अकाउंट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सात राजनीतिक दलों से मांगे शपथ पत्र
Giridih News: सड़क हादसे में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर
Ranchi News: एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया मर्सेड में शैक्षणिक करार पर बनी सहमति
डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
Dhanbad News: डॉ आलोक विश्वकर्मा ने लिया पदभार, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे रांची, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल