आदिवासी वोलेंट्री ब्लड डोनर एसोसिएशन ने सिधो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि, याद किया उनका योगदान

दुमका : आदिवासी वोलेंट्री ब्लड डोनर एसोसिएशन के बैनर तले सिधो.कान्हू मुर्मू चौक, दुमका में नवयुवकों ने सिधो.कान्हू की प्रतिमा पर शुक्रवार को पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया । 1855 का सिधो.कान्हू मुर्मू के नेतृत्व संथाल हूल, 30 जून को भोगनाडीह में अंग्रेजों से पूर्ण आजादी की घोषणा, 7 जुलाई पंचकठिया में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध सरकार के एक दरोगा महेशलाल दत्त, महाजन माणिक मोदी एवं उनके सभी महाजन दरोगा के सिपाहीगन को सिधो.कान्हू द्वारा मृत्युदंड देकर हूल की घोषणा की गयी।

उसी को याद करते हुए आज आदिवासी वॉलंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के माध्यम से समाज मे पिछड़े व दबे.कुचले लोगों को अपने खून देकर उसे जीवन दान देने का काम कर रहे हैं, साथ ही साथ यह कोशिश है कि इससे समाज मे एक सकारात्मक सोच उत्पन हो एवं अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।
इस मौके पर मुख्य रूप से समाज सेवी डॉक्टर सुशील मरांडी, इ जे सोरेन, डॉक्टर लुसु हेम्ब्रम और छात्र नेता सिधोर हांसदा, राजीव बासकी, राजेंद्र मुर्मू, सीमांत हांसदा, प्रेम हांसदा, रितेश मुर्मू, अरुण राणा आदि उपस्थित रहे।