कभी भी मेरी हत्या करायी जा सकती है, इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे जिम्मेवार : ढुलू महतो
धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुलू महतो ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि कभी भी उनकी हत्या करायी जा सकती है और इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिम्मेवार होंगे। शनिवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके सुरक्षा गार्ड कम कर दिए। पहले नौ-दस गार्ड से अब सिर्फ तीन गार्ड हमारी सुरक्षा में हैं। ढुलू महतो ने आरोप लगाया कि गार्ड कम करने का उद्देश्य है कि आसानी से उनकी हत्या करायी जा सके।
ढुलू महतो ने कहा कि हेमंत सरकार गठन के बाद बाघमारा में 37 बार गोली-बम चले। हमारे कार्यकर्ताओं के घर पर हमला हुआ, लेकिन किसी केस में कुछ नहीं हुआ क्योंकि अफसरों को अपराधियों को इस मामले में सरकार से छूट देने का निर्देश मिला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस वजह से उनके इलाके में अपराध फैल रहा है। जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तो ऐसा माहौल नहीं था। उन्होंने कहा कि उस समय कुछ नेता आरोप लगाते थे कि बाघमारा में आतंक राज है लेकिन अब क्या हुआ।
ढुलू महतो ने कहा कि अब लगातार हत्या व अपराध हो रहे हैं, लेकिन आरोप लगाने वाले नेता बयान नहीं दे रहे हैं, क्योंकि यही लोग साजिश कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीरज तिवारी हत्याकांड में अपराधियों ने जो खुलासे किए हैं पुलिस उसकी गहराई से जांच करे तो कई बड़े अपराधियों के चेहरे सामने आएंगे।
ढुलू महतो ने कहा कि जब से जलेश्वर महतो कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं, तब से क्षेत्र में अपराध और बढ गया है। जलेश्वर महतो अपने पुराने चरित्र पर आ गए हैं जिसे बाघमारा की जनता देख रही है। आउटसोर्सिंग में धारा 144 लगी है लेकिन जलेश्वर महतो के लोग उसमें प्रदर्शन कर गोली-बारूद चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी की गाड़ी झामुमो नेता के घर से जब्त हो रही है लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
ढुलू महतो ने कहा कि वे गोली-बम से नहीं डरने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वे जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार विधायक बने हैं।