Dhanbad News: के.के. पॉलीटेक्निक में SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने लगाया रक्तदान शिविर
कुल 120 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित
शिविर में युवाओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान का महत्व समझते हुए इसे एक सामाजिक दायित्व बताया.
धनबाद: SJAS सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत के.के. पॉलीटेक्निक, नैरो के परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया. SJAS ब्लड बैंक की टीम के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लगभग 120 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.
शिविर को सफल बनाने में SJAS ब्लड बैंक के सुदीप पांडेय, उत्तम सोरेन और रंजित कुमार का विशेष योगदान रहा. के.के. ग्रुप के सीईओ डॉ. सोमशेखर और के.के. स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की पूरी टीम ने शिविर को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
शिविर में युवाओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान का महत्व समझते हुए इसे एक सामाजिक दायित्व बताया. इस अवसर पर SJAS सुपर स्पेशिलिटी के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों को जीवन मिलता है, बल्कि यह रक्तदाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.