श्रावणी सोमवारी पर आस्था का सैलाब, सेवा में समर्पित स्वदेशी जागरण मंच
श्रद्धा व समर्पण के साथ कांवड़ियों की सेवा में जुटा
देवघर: तीसरी श्रावणी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस पावन मौके पर स्वदेशी जागरण मंच ने जलसार चिल्ड्रन पार्क के निकट सेवा शिविर लगाकर कांवड़िया भक्तों की निःस्वार्थ सेवा कर मिसाल कायम की है.

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से यह संदेश दिया गया कि “सेवा ही सर्वोपरि है” और देवतुल्य काँवरिया भक्तों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है. भक्तों को जलपान, प्राथमिक उपचार व मार्गदर्शन जैसी सेवाएं शिविर में सुलभ रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
