सात सालों तक करता रहा यौन शोषण, विरोध करने पर किया चाकू से वार
On
बोकारो: सेक्टर 4 थाना अंतर्गत सेक्टर 4एफ खटाल के नज़दीक एक महिला पर चाकू से हमला किया गया। घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर महिला थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
घटना के संबंध में घायल महिला निशा ने बताया कि देवेंद्र उसे शादी का झांसा देकर 7 सालों से यौन शोषण कर रहा था और अब वह दूसरी शादी करने जा रहा था। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की कोशिश की। मैं राय चौक से सब्जी लेकर घर आ रही थी। तभी रास्ते में एक पुल के पास देवेंद्र व अन्य दो लोगों ने मेरे मुंह को बंद करके मुझपर चाकू से वार कर दिया और पिटाई की। देवेंद्र कह रहा था कि उसके खिलाफ केस करती है, तुझे जान से मार देंगे।
घायल निशा ने बताया कि थाने में लिखित शिकायत देने के बाद उसे लगातार केस उठाने की धमकी मिल रही थी। इस चाकूबाजी से उसके हाथ और पेट के साथ पैर में भी चाकू से कई जगह वार किया गया। वो चिल्लाते हुए बगल में स्थित झोपड़ी में घुस गई। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए।
महिला थाना प्रभारी मिनाक्षी कुमारी का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। अनुसंधान के बाद ही सारे चीजों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Edited By: Samridh Jharkhand