Bokaro News: जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी में हुए घायल
तिलका मांझी चौक पर आतिशबाजी के दौरान हुई घटना
जयराम महतो तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उतर ही रहे थे कि समर्थकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चपेट में आकर वह चोटिल हो गए.
बोकारो: जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो के घायल होने की खबर सामने आई है. जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी के दौरान घायल हो गए. दरअसल, वे 1 दिसंबर को बोकारो के जैनामोड़ की प्रजापति धर्मशाला में बेरमो विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने आ रहे थे. घटना आतिशबाजी के दौरान जयराम के करीब पटाखा फटने से हुई. इसमें जयराम के बाल झुलस गए और सिर के दायें हिस्से में थोड़ी चोट लगी.
जानकारी के मुताबिक जयराम महतो रविवार को जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर पहुंचे. यहां भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. जयराम महतो तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उतर ही रहे थे कि समर्थकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चपेट में आकर वह चोटिल हो गए.