Bokaro News: जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी में हुए घायल
तिलका मांझी चौक पर आतिशबाजी के दौरान हुई घटना
By: Subodh Kumar
On

जयराम महतो तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उतर ही रहे थे कि समर्थकों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चपेट में आकर वह चोटिल हो गए.
बोकारो: जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो के घायल होने की खबर सामने आई है. जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी के दौरान घायल हो गए. दरअसल, वे 1 दिसंबर को बोकारो के जैनामोड़ की प्रजापति धर्मशाला में बेरमो विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने आ रहे थे. घटना आतिशबाजी के दौरान जयराम के करीब पटाखा फटने से हुई. इसमें जयराम के बाल झुलस गए और सिर के दायें हिस्से में थोड़ी चोट लगी.

Edited By: Subodh Kumar