संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह
11 दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार
By: Sujit Sinha
On
.webp)
उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है. वर्तमान में वह रेवेन्यू सचिव के पद पर कार्यरत हैं
संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को नए गवर्नर के रूप में उनके नाम को मंजूरी दी. वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. वह बुधवार 11 दिसंबर से नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है. वर्तमान में वह रेवेन्यू सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

संजय मल्होत्रा के पास वित्त से जुड़े कामकाज को संभालने का लंबा अनुभव है. रिजर्व बैंक का कामकाज सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का अनुभव भी मल्होत्रा के पास है. उनके काम करने के तरीके को पीएम नरेंद्र मोदी भी काफी पसंद करते हैं. अपने तीन दशक के करियर में मल्होत्रा पावर फाइनेंस टैक्सेशन आईटी और माइंस जैसे विभागों में सेवाएं दे चुके हैं.
Edited By: Sujit Sinha
India Cabinet Indian Economy Union Cabinet Reserve Bank of India Indian banks india news latest india news reserve bank of india news functions of reserve bank of india reserve bank of india digital currency reserve bank of india cancels the licence deputy governor of the reserve bank of india cooperative banks in india banks in india export-import bank of india cooperative banks times of india bad banks in india economic policies of cabinet 2019