बिहार में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, दिल्ली-मुंबई सहित बड़े शहरों में दिखेगी बिहार पर्यटन की झलकियां
On

बिहार डेस्क: हाल के दिनों में बिहार में पर्यटन (tourism in bihar) को लेकर सरकार ने कई पहल किए हैं। देश-विदेश के पर्यटकों तक बिहार के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी पहुंचे इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से दिल्ली और मुंबई सहित देश के बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टूरिस्ट पैलेस के बारे में प्रस्तुत की जाएगी। बिहार पर्यटन विभाग (Bihar Tourism Department) ने इसकी शुरुआत दिल्ली से की है। दिल्ली मेट्रो के ट्रेनों पर बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बेहतरीन फोटोग्राफी के जरिए लोगों को बताया जा रहा है।

पर्यटन विभाग (tourism department) का मानना है कि लोगों को बिहार के नालंदा और गया को छोड़कर अन्य जगहों के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए राज्य के तमाम दर्शनीय जगहों का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गोवा के बाद सबसे ज्यादा सैलानी बिहार घूमने के लिए आ रहे हैं। राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर कई टूरिस्ट पैलेस को डिवेलप किया गया है, जहां पर पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। पर्यटन विभाग भी इन जगहों पर आने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कोशिश में जुटा है।
Edited By: Samridh Jharkhand