"बेलवा बेलगाम घूम रहा है": तेज प्रताप यादव का राजद परिवार में नया ड्रामा!
राजद में बढ़ता सियासी तनाव!
पटना: तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र पर तीखा हमला बोला है। पटना में मनेर के रोड शो के दौरान तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए कहा, ”बेलवा बेलगाम घूम रहा है। उसको नाथने का काम कीजिए। जैसे कृष्ण भगवान ने कालिया नाग को नाथा था, वैसे ही मनेर की जनता बेलवा को नाथने का काम करेगी। बेलवा हमको संगठन से बाहर करवा दिया।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सवाल उठाए—क्या राज्य अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर एक्शन लेगा, जिन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों के खिलाफ टिप्पणी की थी? तेज प्रताप ने दावा किया कि पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया है, अब देखना है कि पार्टी अपने विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई दिखाती है। उन्होंने पूछा कि संविधान का अपमान करने वालों पर क्या कोई ऐक्शन होगा या नहीं।
तेज प्रताप और भाई वीरेंद्र के बीच की यह तकरार आरजेडी के अंदरूनी मतभेदों को एक बार फिर उजागर करती है। मुद्दा सिर्फ संगठन के बाहर किए जाने या टिप्पणी तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि दोनों नेताओं के बीच लड़ाई लगातार सार्वजनिक मंचों पर दिख रही है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
