बिहार के मुजफ्फरपुर में अंबानी-अडाणी लगाएंगे अपना प्लांट, मिलेंगे हजारों रोजगार

बिहार डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur in Bihar) में देश के दो दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी (Mukesh Ambani and Gautam Adani) अपना प्लांट लगाने जा रहे हैं। राज्य में बियाड़ा की बंद पड़ी फैक्ट्रियों को सरकार जमीन वापस ले रही है। मुजफ्फरपुर में अडानी और अंबानी दोनों कंपनियां अपना फैक्ट्री खुलेगी। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधि जमीन देख कर गए हैं। दोनों कंपनियां यहां फुड प्रोसेसिंग प्रोसेसिंग कारखाना लगाएगी। इसके साथ पांच और निवेशकों ने जमीन के लिए बियाडा को आवेदन दिया है। फिलहाल बेला क्षेत्र में 75 एकड़ भूमि खाली है। बता दें कि अडानी और अंबानी समूह ने 60-60 एकड़ जमीन मांगी है।

रविरंजन प्रसाद (उपमहाप्रबंधक, बियाडा) ने बताया कि जो फैक्ट्री या 5 साल या उससे ज्यादा समय से बंद है, उसको नोटिस किया जा रहा है। अगर फैक्ट्री संचालक को वित्तीय सहयोग या दूसरा सामान उत्पाद करना है तो उन्हें सहयोग किया जाता है, लेकिन जो फैक्ट्रियां बंद पड़ी है और उसका कारण भी ठीक नहीं रहता है तो वैसे सिचुएशन में निरीक्षण कर जमीन को खाली कराया जा रहा है।