रूस की व्हाट्सऐप को अंतिम चेतावनी: स्थानीय कानून नहीं माने तो ऐप होगा पूरी तरह बैन!

रूस की व्हाट्सऐप को अंतिम चेतावनी: स्थानीय कानून नहीं माने तो ऐप होगा पूरी तरह बैन!
(एडिटेड इमेज)

टेक डेस्क: रूस ने व्हाट्सऐप को देश में बैन करने की सीधी चेतावनी दे दी है और साथ‑साथ अपना स्वदेशी मैसेजिंग ऐप ‘मैक्स’ भी आक्रामक तरीके से प्रमोट कर रहा है। अगर व्हाट्सऐप ने रूस के कड़े कानूनों का पालन नहीं किया, तो उसे वहां पूरी तरह ब्लॉक किया जा सकता है।​

रूस की सख्ती और बैन की धमकी

रूस की सरकारी कम्यूनिकेशन निगरानी एजेंसी Roskomnadzor ने व्हाट्सऐप को नोटिस देकर साफ कहा है कि प्लेटफॉर्म अगर स्थानीय कानूनों की शर्तें नहीं मानता तो देश में इसकी सर्विस बंद कर दी जाएगी। रूस पिछले कुछ महीनों से विदेशी मैसेजिंग ऐप्स पर लगातार नियंत्रण बढ़ा रहा है और इसी अभियान के तहत व्हाट्सऐप पर भी दबाव बढ़ाया गया है। अगस्त में Roskomnadzor ने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा सीमित कर दी थी, जिसे सरकार ने ऑनलाइन फ्रॉड रोकने की कोशिश बताया था।​

कानून उल्लंघन के आरोप क्या हैं

रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि 28 नवंबर को Roskomnadzor ने एक बार फिर व्हाट्सऐप को टारगेट करते हुए कहा कि कंपनी अपराधों की रोकथाम से जुड़ी रूसी शर्तों को मानने से बार‑बार इनकार कर रही है। एजेंसी का आरोप है कि मैसेजिंग सर्विस जांच एजेंसियों को जरूरी डेटा और सहयोग नहीं दे रही, जबकि ये प्रावधान रूस के सुरक्षा कानूनों के तहत अनिवार्य माने जाते हैं। इंटरफैक्स के हवाले से यह भी बताया गया कि अगर व्हाट्सऐप ने अपना रुख नहीं बदला तो उसे पूरी तरह ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।​

मेटा और रूसी पक्ष की दलीलें

व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा पहले ही कह चुकी है कि रूस सरकार के कदम लाखों यूजर्स की सुरक्षित और प्राइवेट चैटिंग की आज़ादी पर हमला हैं। दूसरी ओर Roskomnadzor का कहना है कि प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग बढ़ रहा है और ब्लूमबर्ग की रिपोर्टों के मुताबिक उस पर आतंकी हमलों की प्लानिंग और आतंकियों की भर्ती जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। रूसी एजेंसियां इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला मान रही हैं, जबकि कंपनी इसे यूजर प्राइवेसी और एन्क्रिप्शन पर समझौता करने का दबाव बता रही है।​

यह भी पढ़ें मरकच्चो क्षेत्र में बड़ी चोरी, चोरों ने एक ही रात में उड़ाए लाखों के जेवर व नगद

रजिस्ट्रेशन प्रतिबंध और PassKey लॉगिन

अक्टूबर में सामने आई रिपोर्टों के मुताबिक रूसी मोबाइल कंपनियों को आदेश दिया गया कि वे व्हाट्सऐप पर नया अकाउंट बनाने या पुराने यूजर्स के फिर से लॉगिन करने के लिए SMS वेरिफिकेशन कोड भेजना बंद कर दें। इस कदम से नए यूजर्स का रजिस्ट्रेशन और लॉगआउट के बाद दोबारा लॉगिन करना मुश्किल हो गया। जवाब में व्हाट्सऐप ने रूसी यूजर्स के लिए PassKey के ज़रिए लॉगिन की सुविधा शुरू कर दी, ताकि बिना SMS के भी अकाउंट एक्सेस किया जा सके और सेवा जारी रहे।​

यह भी पढ़ें IND vs SA Ranchi ODI: भारत-साउथ अफ्रीका टकराव से पहले आखिर क्या बदला दोनों टीमों की तैयारी में?

‘मैक्स’ ऐप: रूस का स्वदेशी विकल्प

इसी बीच रूस सरकार ने अपना नया मैसेजिंग ऐप ‘मैक्स’ लॉन्च कर उसे बड़े स्तर पर प्रमोट करना शुरू किया है। यह ऐप सरकारी कंपनी VK द्वारा विकसित किया गया है और इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसका कॉन्सेप्ट चीन के वीचैट जैसा है, यानी सिर्फ चैटिंग ही नहीं बल्कि कई तरह की डिजिटल सर्विसेज़ एक प्लेटफॉर्म पर देने का प्रयास है। भारत में बने ‘अरट्टई’ जैसे देसी ऐप्स की तर्ज पर रूस ‘मैक्स’ को स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों के लिए बेहद सुरक्षित प्लेटफॉर्म के रूप में पेश कर रहा है।​

यह भी पढ़ें एयरपोर्ट पर लगाया नकली Wi-Fi, हजारों प्राइवेट फोटो चुराए… IT वर्कर गिरफ्तार

हर नए डिवाइस में प्री‑इंस्टॉल ‘मैक्स’

रूसी सरकार की योजना के मुताबिक अब देश में बिकने वाले हर नए स्मार्टफोन और कंप्यूटर में ‘मैक्स’ ऐप पहले से इंस्टॉल करके दिया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि यूजर्स को डिफॉल्ट रूप से स्थानीय मैसेजिंग समाधान मिले और विदेशी ऐप्स पर निर्भरता घटे। हालांकि फिलहाल लोकप्रियता के मामले में ‘मैक्स’ अभी भी व्हाट्सऐप और टेलीग्राम से काफी पीछे है और इनके यूजर बेस को रिप्लेस करना उसके लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।​

भविष्य में क्या हो सकता है

अगर व्हाट्सऐप और रूस के नियामकों के बीच टकराव जारी रहा तो देश में इस ऐप के लिए बैन या कड़े प्रतिबंधों की स्थिति बन सकती है, जिससे लाखों रूसी यूजर्स के कम्युनिकेशन पैटर्न पर असर पड़ेगा। साथ ही, सरकार की ओर से ‘मैक्स’ को अनिवार्य या प्राथमिक विकल्प की तरह बढ़ावा देने से डिजिटल स्पेस में स्थानीय‑बनाम‑विदेशी प्लेटफॉर्म की बहस और तेज हो सकती है। अभी के लिए रूस व्हाट्सऐप पर दबाव बढ़ाकर डेटा एक्सेस और सिक्योरिटी से जुड़ी अपनी शर्तें मनवाने की कोशिश कर रहा है, जबकि कंपनी प्राइवेसी के मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रही।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
वलसाड में युवक ने मुंह-से-मुंह CPR देकर सांप को बचाया, वीडियो वायरल
जालौन कांड: नवविवाहिता को पिंजरे में कैद कर पति ने बनाया MMS, महिला आयोग में फूटा सच
Putin India Visit: क्यों दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक नहीं रखते स्मार्टफोन?
2026 में मुस्लिम वोट बैंक का झुकाव बदला, ममता बनर्जी को चुनौती देने को तैयार नए मुस्लिम नेता
जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था उजागर, लैब टेक्नीशियन बिना सूचना रहे गायब
उपायुक्त ने किया दुमका लैम्प्स का निरीक्षण, धान खरीद को लेकर दिए कड़े निर्देश
धर्म–आस्था का अनूठा संगम: देवघर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ, संतों की उपस्थिति से गूंजा वातावरण
IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास
धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 
Indresh Upadhyay Wedding: पौष मास की शुरुआत में क्यों है शादी, जानें असली ज्योतिषीय वजह
वायु सेना ने फ्रांस में दिखाया दम, पूरा हुआ गरुड़ अभ्यास