रिम्स में कम पड़ी सेनिटाइजर और मास्क, नर्सों को स्पिरिट इस्तमाल करने का निर्देश
On

रांची: राजधानी स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मास्क और सेनिटाइजर का स्टॉक कम पड़ने लगा है। अस्पताल के नर्सों को सेनेटाइजर के विकल्प के रूप में स्पिरिट इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है। सभी वार्ड के नर्सों ने उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार को मांग पत्र सौंपा। बड़ी संख्या में पत्रों को देख वे घबरा गये। उन्होंने नर्सों से कहा कि सेनिटाइजर का स्टॉक कम होने के कारण वे स्पिरिट का इस्तमाल करें।

इधर, काेरोना वायरस के कारण रिम्स में मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या में आम दिनों के मुकाबले 20 से 25 फीसदी की कमी आयी है। सामान्य दिनों में जहाँ 150-200 मरीज आते थे, वहीं अब मरीजों की संख्या सौ के पार भी नहीं पहुँच रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand