यूएस डिफेंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में चीनके बॉर्डर पर निर्माण कार्य की जानकारी दी गयी है : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस की रिपोर्ट में चीन द्वारा भारत.चीन बॉर्डर के पास निर्माण कार्यों की जानकारी दी गयी है। चीन ने पहले भी सीमा से लगते क्षेत्र में निर्माण कार्य किए हैं जिसमें दशकों के दौरान अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया क्षेत्र शामिल है।
भारत ने न तो हमारे क्षेत्र पर इस तरह के अवैध कब्जे़ को स्वीकार किया है और न ही चीन के अनुचित दावों को स्वीकार किया है। सरकार ने हमेशा राजनयिक माध्यम से ऐसी गतिविधियों का कड़ा विरोध किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगी: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता https://t.co/NEtR7BoXBE— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2021
अरिंदम बागची ने कहा कि हमने हमारे क्षेत्र पर इस तरह के अवैध कब्जे़ को न स्वीकार किया है और न ही चीन के अनुचित दावों को स्वीकार किया है। सरकार ने हमेशा राजनयिक माध्यम से ऐसी गतिविधियों का कड़ा विरोध किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, सरकार ने सड़क, पुल आदि के निर्माण सहित सीमावर्ती क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में स्थानीय आबादी को ज़रूरी सुविधाएं और कनेक्टिविटी प्रदान की गई। आगे भी सरकार द्वारा ऐसे कार्य किए जाएंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच भूमि यात्रा दोनों पक्ष के समन्वय में अटारी वाघा एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से सीमित पैमाने पर की जा रही थी। गुरु पर्व के चलते निर्णय लिया गया कि 1500 तीर्थयात्रियों का एक जत्था उत्तर वाघा आईसीपी के रास्ते 17-26 नवंबर पाकिस्तान की यात्रा करेगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच भूमि यात्रा दोनों पक्ष के समन्वय में अटारी वाघा एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से सीमित पैमाने पर की जा रही थी। गुरु पर्व के चलते निर्णय लिया गया कि 1500 तीर्थयात्रियों का एक जत्था उत्तर वाघा आईसीपी के रास्ते 17-26 नवंबर पाकिस्तान की यात्रा करेगा: MEA प्रवक्ता pic.twitter.com/OBUb0Beft9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2021