पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में नाकाम रहे डॉ हर्षवर्धन को कैबिनेट से हटाया, शिक्षा मंत्री भी गए

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार से पहले कई बड़े मंत्रियों सहित अन्य को कैबिनेट से बाहर कर दिया है। पीएम मोदी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम मंत्री संतोष गंगवार जैसे कद्दावर मंत्रियों को अपनी टीम से बाहर कर दिया है और इनका इस्तीफा ले लिया गया है।
Labour Minister Santosh Gangwar and Education Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank resign from the Union Cabinet, ahead of Cabinet expansion pic.twitter.com/riw7JUd1eF— ANI (@ANI) July 7, 2021
महिला एवं बाल विकास मंत्री देवाश्री चौधरी से भी इस्तीफा मांगा गया है। वहीं, थावरचंद गहलोत कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पहले ही मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और आज उन्होंने राज्यसभा के सभापति सह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भेंट कर राज्यसभा सदस्यता से भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
More than 35 leaders are expected to be sworn-in as Union Ministers in the Union Cabinet expansion, to be held today
— ANI (@ANI) July 7, 2021
मोदी कैबिनेट में 35 नए चेहरों के शामिल किए जाने की संभावना जतायी गयी है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनेवाल जैसे बड़े चेहरे सहित पशुपति पारस, आरपीएन सिंह व ललन सिंह आदि के नाम की चर्चा है।
यूपी चुनाव को लेकर अनुप्रिया पटेल सहित अन्य को कैबिनेट में जगह दिए जाने की संभावना है।
ओडिशा से आने वाले प्रताप सारंगी ने भी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। 2019 में जब उन्हें मोदी सरकार – 2 में मंत्री बनाया गया तो उन्हें सादगी का प्रतीक बताया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉ हर्षवर्धन का भी कैबिनेट से इस्तीफा हो गया है। डॉ हर्षवर्धन के इस्तीफे से यह संकेत मिलते हैं कि प्रधानमंत्री कोरोना की दूसरी लहर को रोकने को लेकर हर्षवर्धन की अगुवाई वाले स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारियों से नाखुश हैं। एक तरह से उनके इस्तीफ के जरिए उनकी जिम्मेवारी भी तय करने की कोशिश की गयी है।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan resigns from Union Cabinet, ahead of #CabinetReshuffle
(File pic) pic.twitter.com/Iv63Isu7UK
— ANI (@ANI) July 7, 2021
मंत्री परिषद से शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और बाबुल सुप्रियो की छुट्टी कर दी गयी।