तेजस का ‘स्मार्ट अटैक’ मिशन! दो यूएवी के साथ MUM-T मिशन से दुश्मन पर आसमानी शिकंजा
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना और डीआरडीओ ने हाल ही में अरब सागर के कोंकण तट पर अपनी एडवांस मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) क्षमता का सफल परीक्षण कर भारतीय सैन्य ताकत को नए स्तर पर पहुँचा दिया है। यह परीक्षण ऐसे समय पर हुआ है जब 30 अक्टूबर से तीनों सेनाएं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) पाकिस्तान सीमा के पास ‘त्रिशूल’ युद्धाभ्यास की तैयारी में लगी हैं। इस परीक्षण ने आधुनिक युद्धक्षेत्र की बदलती जरूरतों के अनुरूप भारतीय सेना की ताकत और नेटवर्किंग क्षमता को बखूबी दर्शाया है।
अरब सागर में MUM-T का सफल परीक्षण

सख्त नेवीगेशनल प्रोटोकॉल्स और सुरक्षा
गौरतलब है कि परीक्षण के दौरान गोवा और करवार के पूरे क्षेत्र में NOTMAR (Notice to Mariners) लागू कर नो-सेल जोन एक्टिवेट किया गया। इस वजह से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया और परीक्षण बेहद नियंत्रित एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हुआ। इस तरह अरब सागर में भारत ने अत्याधुनिक युद्ध संचालित करने की अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया।
मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग (MUM-T) की विशेषताएं
इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि तेजस और यूएवी, दोनों ने अपने-अपने पोजिशन और भूमिकाएं बेहद सहजता के साथ अदला-बदली की। दोनों के बीच रीयल टाइम डेटा और लाइव सेंसर फीड के आधार पर तालमेल बना रहा। खास बात यह रही कि यूएवी ने खुद ही फ्लाई किया और उसे न तो ग्राउंड स्टेशन से और न ही फाइटर पायलट से कोई संचालित निर्देश मिला। यह प्रणाली पूरी तरह ऑटोनोमस कंट्रोल सिस्टम (ACS) आधारित थी, जिससे आधुनिक युद्ध के मैदान में स्वायत्त हथियारों के महत्व को बल मिलता है।
भारतीय वायु सेना की नेटवर्किंग दक्षता
इस परीक्षण से सबसे महत्वपूर्ण बात भारतीय वायु सेना की उन्नत नेटवर्किंग क्षमता का उजागर होना है। सेंसर-टू-शूटर हैंडऑफ की बदौलत यूएवी से जुड़ी लक्ष्य की जानकारी सीधे तेजस फाइटर को मिली और तबाह करने का कार्य सेकेंडों में हो गया। यह क्षमता भविष्य के युद्धों की रणनीति को पूरी तरह बदल सकती है, जिससे भारतीय सेना हमेशा एक कदम आगे रहेगी।
ऑटोमेटेड ऑपरेशनल मोड की मजबूती
यह युद्धाभ्यास सफलतापूर्वक सभी मैन्ड-अनमैन्ड एयरक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान भारतीय वायुसेना की ऑटोमेटेड ऑपरेशनल मोड की मजबूती भी सामने आई, जो युद्ध के समय सैनिकों को बड़े जोखिम से बचा सकता है। AI-सक्षम ऑटोमेशन से युद्ध के संचालन में तेज़ी, सुरक्षा और एक्युरेसी का नया उदाहरण स्थापित हुआ है।
दुश्मन तक सीधा संदेश
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा और सर क्रीक क्षेत्र में चालबाजी दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में कोंकण क्षेत्र में यूके की रॉयल नेवी के साथ युद्धाभ्यास और 'त्रिशूल' जैसे बड़े युद्धाभ्यास की तैयारी के बीच MUM-T क्षमता का प्रदर्शन दुश्मन के लिए साफ संदेश है कि भारतीय सेनाएं हर मोर्चे पर तैयार हैं और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
