Passport Online Application: भारत में e-Passport सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगा ज्यादा सुरक्षा और स्पीड
आवेदन करते समय किन बातों का रखें ध्यान
नई दिल्ली: भारत अब डिजिटल युग में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कड़ी में सरकार ने e-Passport की सुविधा शुरू की है। यह पासपोर्ट पुराने पासपोर्ट की तरह दिखता है लेकिन इसमें कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं जो इसे फेक या नकली पासपोर्ट बनाने से लगभग असंभव बनाते हैं। e-Passport के कवर पर अशोक स्तंभ के नीचे एक छोटी सी चिप लगी होती है जिसमें पासपोर्ट धारक की सभी जानकारी सुरक्षित तरीके से स्टोर की जाती है। इस चिप में बायोमेट्रिक डेटा, फोटो, फिंगरप्रिंट और व्यक्तिगत जानकारी जैसे महत्वपूर्ण डेटा को एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में सहेजा जाता है। इसकी वजह से न केवल पासपोर्ट की सुरक्षा बढ़ जाती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इमीग्रेशन प्रोसेस भी काफी तेज हो जाता है।

एप्लिकेशन सबमिट और पेमेंट पूरा होने के बाद आवेदक को एक रसीद मिलती है जिसमें ARN या अपॉइंटमेंट नंबर होता है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भी अपॉइंटमेंट की पूरी जानकारी भेज दी जाती है। इस रसीद को संभालकर रखना बेहद जरूरी है क्योंकि पासपोर्ट सेवा केंद्र में इसे दिखाना अनिवार्य होता है। अपॉइंटमेंट की तय तारीख पर आवेदक को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) में उपस्थित होना होता है। यदि आवेदक ने अपने पते पर वेरिफिकेशन का विकल्प चुना है तो पासपोर्ट वैन उसके पते पर आकर दस्तावेजों का सत्यापन करेगी हालांकि यह सुविधा अभी कुछ ही क्षेत्रों में उपलब्ध है। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होती है और फिर लगभग 15 से 20 दिनों के भीतर आवेदक के पते पर e-Passport पहुंचा दिया जाता है।
e-Passport बनवाते समय आवेदकों को कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान सभी जानकारी को कई बार जांच करके भरना चाहिए। दस्तावेजों की बात करें तो आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली/पानी/गैस बिल जैसे पते के प्रमाण के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जन्म तिथि के प्रमाण के लिए जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या मैट्रिक का सर्टिफिकेट इस्तेमाल किया जा सकता है। पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाने से पहले सभी मूल दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य होता है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
