Passport Online Application: भारत में e-Passport सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगा ज्यादा सुरक्षा और स्पीड

आवेदन करते समय किन बातों का रखें ध्यान

Passport Online Application: भारत में e-Passport सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगा ज्यादा सुरक्षा और स्पीड
e-Passport (फाइल)

नई दिल्ली: भारत अब डिजिटल युग में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कड़ी में सरकार ने e-Passport की सुविधा शुरू की है। यह पासपोर्ट पुराने पासपोर्ट की तरह दिखता है लेकिन इसमें कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं जो इसे फेक या नकली पासपोर्ट बनाने से लगभग असंभव बनाते हैं। e-Passport के कवर पर अशोक स्तंभ के नीचे एक छोटी सी चिप लगी होती है जिसमें पासपोर्ट धारक की सभी जानकारी सुरक्षित तरीके से स्टोर की जाती है। इस चिप में बायोमेट्रिक डेटा, फोटो, फिंगरप्रिंट और व्यक्तिगत जानकारी जैसे महत्वपूर्ण डेटा को एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में सहेजा जाता है। इसकी वजह से न केवल पासपोर्ट की सुरक्षा बढ़ जाती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इमीग्रेशन प्रोसेस भी काफी तेज हो जाता है।

e-Passport के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसे Passport Seva Online Portal के जरिए पूरा किया जा सकता है। इस पोर्टल पर आवेदक को सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होता है और फिर लॉगिन करके "Apply for Fresh Passport / Re-issue of Passport" विकल्प को चुनना होता है। जिन लोगों ने पहले कभी पासपोर्ट नहीं बनवाया है उन्हें Fresh Issuance का विकल्प चुनना होगा। फॉर्म भरते समय मांगी गई सभी जानकारी को बेहद सावधानी से दो से तीन बार क्रॉस चेक करना चाहिए क्योंकि किसी भी तरह की गलत जानकारी से पासपोर्ट पाने में देरी या अस्वीकृति की समस्या हो सकती है। फॉर्म सबमिट करने के बाद "View Saved/Submitted Applications" सेक्शन में जाकर "Pay and Schedule Appointment" पर क्लिक करना होता है। ध्यान रहे कि ऑनलाइन पेमेंट करना अनिवार्य है बिना इसके PSK, POPSK या पोस्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट बुक नहीं हो सकेगा।

एप्लिकेशन सबमिट और पेमेंट पूरा होने के बाद आवेदक को एक रसीद मिलती है जिसमें ARN या अपॉइंटमेंट नंबर होता है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भी अपॉइंटमेंट की पूरी जानकारी भेज दी जाती है। इस रसीद को संभालकर रखना बेहद जरूरी है क्योंकि पासपोर्ट सेवा केंद्र में इसे दिखाना अनिवार्य होता है। अपॉइंटमेंट की तय तारीख पर आवेदक को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) में उपस्थित होना होता है। यदि आवेदक ने अपने पते पर वेरिफिकेशन का विकल्प चुना है तो पासपोर्ट वैन उसके पते पर आकर दस्तावेजों का सत्यापन करेगी हालांकि यह सुविधा अभी कुछ ही क्षेत्रों में उपलब्ध है। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होती है और फिर लगभग 15 से 20 दिनों के भीतर आवेदक के पते पर e-Passport पहुंचा दिया जाता है।

e-Passport बनवाते समय आवेदकों को कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान सभी जानकारी को कई बार जांच करके भरना चाहिए। दस्तावेजों की बात करें तो आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली/पानी/गैस बिल जैसे पते के प्रमाण के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जन्म तिथि के प्रमाण के लिए जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या मैट्रिक का सर्टिफिकेट इस्तेमाल किया जा सकता है। पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाने से पहले सभी मूल दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य होता है।

यह भी पढ़ें Sweet Jannat MMS: 19 मिनट 34 सेकंड वाले वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई, बैकग्राउंड, टाइमलाइन और फैक्ट-चेक

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
वलसाड में युवक ने मुंह-से-मुंह CPR देकर सांप को बचाया, वीडियो वायरल
जालौन कांड: नवविवाहिता को पिंजरे में कैद कर पति ने बनाया MMS, महिला आयोग में फूटा सच
Putin India Visit: क्यों दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक नहीं रखते स्मार्टफोन?
2026 में मुस्लिम वोट बैंक का झुकाव बदला, ममता बनर्जी को चुनौती देने को तैयार नए मुस्लिम नेता
जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था उजागर, लैब टेक्नीशियन बिना सूचना रहे गायब
उपायुक्त ने किया दुमका लैम्प्स का निरीक्षण, धान खरीद को लेकर दिए कड़े निर्देश
धर्म–आस्था का अनूठा संगम: देवघर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ, संतों की उपस्थिति से गूंजा वातावरण
IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास
धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 
Indresh Upadhyay Wedding: पौष मास की शुरुआत में क्यों है शादी, जानें असली ज्योतिषीय वजह
वायु सेना ने फ्रांस में दिखाया दम, पूरा हुआ गरुड़ अभ्यास