अब 22 मई से मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेंगी, 15 मई से होगी बुकिंग, वेटिंग भी मिलेगा, जानें पूरा ब्यौरा

नयी दिल्ली : रेलवे ने एक अहम फैसले में अब मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाने का फैसला लिया है. इससे पहले रेलवे ने लाॅकडाउन के दौरान श्रमिक व फिर उसके बाद एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया था. सरकार की नयी पहल से मध्यम व निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ होगा जो महंगा यात्रा खर्च वहन नहीं कर सकते. साथ ही टिकट उपलब्धता की संभावना भी अधिक रहेगी. आज इस संबंध में एक सकुर्लर जारी किया गया है. ये ट्रेनें 22 मई से चलेंगी. इनके लिए बुकिंग 15 मई से आरंभ हो जाएगी. इनकी बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट से होगी.
Indian Railways special trains to be notified in future, will have waiting lists from May 22; Maximum waiting list limit- 1AC-20, Executive Class-20, 2AC-50, 3AC-100, AC Chair Car-100, Sleeper-200: Ministry of Railways— ANI (@ANI) May 13, 2020
चलायी जाने वाली र्टेनों में शताब्दी स्पेशल व इंटर सिटी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हो सकती हैं. इन गाड़ियों में तत्काल औश्र प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी. इन गाड़ियों मेेें वेटिंग तो मिलेगा लेकिन आरएसी नहीं मिलेगा. मालूम हो कि अभी श्रमिक व राजधानी स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिल रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि किस रूट पर कितनी ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में फस्र्ट एसी या एग्जिक्यूटिव क्लस की वेटिंग में 20 टिकट काटे जाएंगे, जबकि एसी 2 क्लस में 50 सीटें और एसी 3 में 100 सीटें वेटिंग लिस्ट में होंगे. स्लीपर क्लास में वेटिंग लिस्ट में 200 टिकट काटे जाएंगे.