#WeAre162 महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों महाजुटान, भाजपा को चेतावनी – ‘अब दिखाएंगे हम क्या चीज हैं’
मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में आज शरद पवार-उद्धव ठाकरे की अगुवाई में होटल ग्रांड हयात में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस विधायकों का महाजुटान हुआ. तीनों दलों के विधायकों को होटल ग्रांड हयात लाया गया, जहां उन्होंने एकजुटता दिखायी और सामूहिक रूप से शरद पवार-उद्धव ठाकरे व सोनिया गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की. विधायकों ने शरद पवार, उद्धव ठाकरे एवं सोनिया गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट किया और कहा कि हम अपने दलों के प्रति समर्पित रहेंगे और कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे भाजपा को फायदा हो. विधायकों ने भारत के संविधान एवं बाबा साहेब व महाराज शिवाजी के नाम का भी उल्लेख किया. इस दौरान तीनों दलों के तमाम बड़े नेता मसलन शरद पवार, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खडगे, संजय राउत, अशोक चह्वाण आदि मौजूद थे.
Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assembled at Hotel Grand Hyatt take a pledge, “I swear that under the leadership of Sharad Pawar, Uddhav Thackeray & Sonia Gandhi, I will be honest to my party. I won’t get lured by anything. I will not do anything which will benefit BJP.” pic.twitter.com/WBZyMHlYx2
— ANI (@ANI) November 25, 2019
इस दौरान शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार ने सबको धोखे में रखा. एनसीपी चीफ ने कहा कि हमलोग महाराष्ट्र की जनता के लिए एक साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में बिना बहुमत वाली एक सरकार बन गयी है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश गोवा या मणिपुर नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बिना बहुमत के भाजपा ने सरकार बनायी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुमत साबित करने में कोई समस्या नहीं है. जो व्यक्ति पार्टी से सस्पेंड किया गयाहै, वह कोई आदेश नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि जिस दिन बहुमत परीक्षण होगा उस समय हमारे पास 162 से अधिक विधायक होंगे. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 विधायक चाहिए.
Shiv Sena’s Uddhav Thackeray at Hotel Grand Hyatt in Mumbai where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled: Our fight is not just for power, our fight is for ‘Satyamev Jayate.’ The more you try to break us, the more we will unite. #Maharashtra pic.twitter.com/q7gXFMRE2C
— ANI (@ANI) November 25, 2019
वहीं, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 20-30 साल आपके साथ रहे तब आपको पता नहीं चला, अब हम बताएंगे कि हम क्या चीज हैं. उन्होंने कहा कि हम तीनों दलों का यह गठबंधन पांच साल के लिए बल्कि लंबे समय तक चलेगा. उद्धव ठाकरे ने हमारी लड़ाई पाॅवर के लिए नहीं है, हमारी लड़ाई सत्यमेव जयते के लिए है. आप जितना हमें तोड़ने का प्रयास करेंगे हम उतना एकजुट होंगे.
Abdul Sattar, Shiv Sena MLA: Aaj hamare sath 162 MLAs hai, agar BJP ke paas hai toh unhe batana chahiye. Jo torh-forh ka prayas karega hum uski mundi torh denge. #Maharashtra pic.twitter.com/03tMMCP7Qi
— ANI (@ANI) November 25, 2019
कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने कहा कि हमारे पास 162 से अधिक विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि हम सब सरकार का हिस्सा बनेंगे. अशोक चह्वाण ने सोनिया गांधी के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को रोकने के लिए हमें गठबंधन की अनुमति दी. उन्होंने कहा कि गवर्नर हमें सरकार बनाने का अवश्य न्यौता देंगे.
मालूम हो कि शिवसेना देवेद्र फडणवीस सरकार के गठन एवं एनसीपी विधायक दल के नेता अजीत पवार का उसमें डिप्टी सीएम बनने का मामला सुप्रीम कोर्ट लेकर गयी है. कल और आज इस मामले की सुनवाई हुई, कल फिर इसकी सुनवाई होगी.