दिल्ली-NCR में गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई, 58 ठिकानों पर छापेमारी, हथियार और नकदी बरामद
दिल्ली पुलिस का अभियान, गैंगस्टर नेटवर्क पर करारा वार
दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में कुख्यात आपराधिक गिरोहों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया। पुलिस की लगभग 40 टीमों ने 820 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 58 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और नकदी जब्त की गई। इस ऑपरेशन में तिलक ताजपुरिया, नीरज बवाना, राजेश बवाना, जीतेंद्र उर्फ गोगी गिरोह के सदस्यों और उनके सहयोगियों को निशाना बनाया गया। वहीं, कई गिरोह सरगनाओं और विख्यात गैंगस्टर्स को भी गिरफ्तार किया गया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1968512912722391385

छापेमारी की प्रमुख बातें
-
पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कुल 58 ठिकानों पर छापे मारे।
-
इस दौरान 820 पुलिसकर्मियों की टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
-
कई कुख्यात गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार एवं नकदी बरामद की गई।
हाइलाइट्स
-
दिल्ली पुलिस ने अभियान के दौरान नॉर्थ, साउथ और आउटर जिलों में कार्रवाई की।
-
चार दिन पहले भी दिल्ली पुलिस ने 25 जगहों पर छापेमारी कर गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और विक्की चौरसिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें 26 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
-
पुलिस ने पूरी कार्रवाई के दौरान गिरोहों के नेटवर्क को कमजोर करने पर खास ध्यान दिया।
पुलिस अधिकारी का बयान
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) रविंद्र सिंह यादव ने अभियान की पुष्टि करते हुए कहा कि राजधानी और एनसीआर में विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह छापेमारी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गैंगवार और नेटवर्क पर वार
तिलक ताजपुरिया, नीरज-राजेश बवाना, जीतेंद्र गोगी व काला जठेरी गिरोह लंबे समय से दिल्ली व एनसीआर में सक्रिय हैं और विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इन गिरोहों के बीच भी आपसी गैंगवार चल रही है, जिससे आम जनता की सुरक्षा प्रभावित होती है।
विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, पुलिस का यह अभियान आपराधिक नेटवर्क की कमर तोड़ने तक जारी रहेगा। पुलिस आपराधिक गिरोहों के नेटवर्क पर लगातार काम करेगी, जिससे भविष्य में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
