कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने दी राहत भरी जानकारी

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने कहा है कि पिछले 14 दिनों में कोरोना के दोगुने होने की दर 8.7 है, जबकि पिछले सात दिनों में 10.2 दिन और पिछले तीन दिनों में यह लगभग 10.9 दिन है. उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में 80 जिलों में और पिछले 14 दिनों में 47 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है, जबकि 39 जिलों में पिछले 21 दिनों और 17 जिलों में पिछले 28 दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने ये बातें आटोनोमस इंस्टीट्यूट आॅफ डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के साथ वीडियो कान्फ्रेंंिसंग के दौरान कही.

डाॅ हर्षवर्द्धन ने आज बताया कि 80 जिलों में पिछले सात दिनों से एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. जबकि 39 जिलों में 21 दिन से एक भी कोरोना केस नहीं आया है. वहीं, 17 जिलों में 28 दिनों से एक भी मामला नहीं आया है.
पिछले 7दिनों से 80जिलों में और पिछले 14दिनों से 47जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज़ नहीं किया गया है जबकि 39 जिलों में पिछले 21दिनों और 17जिलों में पिछले 28दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन https://t.co/IJ77WHJbHo pic.twitter.com/4Pba16L8At
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2020