मैट्रीमोनियल वेबसाइट के ज़रिए विधवा महिला से लाखों की ठगी, AI वीडियो कॉल से झांसा

मैट्रीमोनियल वेबसाइट के ज़रिए विधवा महिला से लाखों की ठगी, AI वीडियो कॉल से झांसा
(एडिटेड इमेज)

दिल्ली:  एक महिला के साथ हुए एआई वीडियो कॉल स्कैम का मामला सामने आया है, जिसमें एक जालसाज ने खुद को विदेशी बताकर शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए। ठगी के लिए आरोपी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से खुद को लंदन का निवासी बताया और अलग–अलग बहानों से महिला से करीब 9.50 लाख रुपये ऐंठे। इस खबर में जानिए पूरा मामला, पुलिस की जांच और जरूरी सावधानियां.


पूरा मामला: कैसे हुई ठगी?

नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में रहने वाली 41 वर्षीय विधवा महिला के पति का देहांत हो चुका था। मई 2025 में उन्हें shaadi.com पर कथित ‘अनीष पटेल’ नामक व्यक्ति का मैसेज आया, जो विदेशी नंबर से था। बातचीत व्हाट्सऐप कॉल और वीडियो तक पहुँची, जहाँ आरोपी ने लंदन के अस्पताल में नौकरी का दावा किया। भावनात्मक नज़दीकी बढ़ाते हुए आरोपी ने महिला से शादी का वादा किया और फिर पैसों की मांग शुरू की.

ऐसे ठगे गए पैसे

अलग-अलग बहानों के तहत क्लिनिक के खर्च, वीजा दिक्कत, परिवार के एक्सीडेंट, इलाज, वकील की फीस और भारत आने के टिकट आदि के लिए 9.50 लाख रुपये मांगे गए। महिला ने पैसे भेज दिए। बाद में जब आरोपी ने अपने सभी संपर्क बंद कर दिए तो महिला को समझ आया कि वह धोखा खा चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने नैशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई.

AI और विदेशी पहचान का इस्तेमाल

महिला कभी असल में उस व्यक्ति से नहीं मिली थीं और उनके अनुसार कॉल पर सब बातचीत होती थी। आरोपी ने AI तकनीक से खुद को विदेश में दिखाया। पुलिस के अनुसार, 13 मई से 19 सितंबर 2025 के बीच लगातार रकम ट्रांसफर होती रही। 20 सितंबर के बाद आरोपी ने संपर्क पूरी तरह से बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें जालौन कांड: नवविवाहिता को पिंजरे में कैद कर पति ने बनाया MMS, महिला आयोग में फूटा सच

पुलिस जांच एवं आरोपी की स्थिति

पुलिस ने धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। शुरुआती जांच में शक जताया गया है कि आरोपी वास्तव में विदेश में नहीं बल्कि भारत के अंदर ही है। डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें दुबई-हैदराबाद फ्लाइट: यात्री ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, एयर इंडिया ने किया कड़ा एक्शन


साथ ही: दिल्ली में पटाखों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुकुंदपुर इलाके में रेड डालकर चोरी-छुपे पटाखे बेच रहे दुकानदार को गिरफ्तार किया। 52 वर्षीय आरोपी राधा रमन की दुकान से 122.380 किलो अवैध पटाखे बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ सरकारी आदेश उल्लंघन, एक्सप्लोसिव एक्ट समेत कानूनी धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें वायु सेना ने फ्रांस में दिखाया दम, पूरा हुआ गरुड़ अभ्यास


जरूरी सावधानी
  • ऑनलाइन किसी अनजान व्यक्ति से शादी या वित्तीय लेन-देन के मामलों में बेहद सतर्क रहें.

  • विदेशी पहचान वाले कॉल/मैसेज पर आँख बंद कर भरोसा न करें.

  • महत्वपूर्ण लेन-देन के पहले पुलिस या साइबर विशेषज्ञ से सलाह लें.

  • तुरंत कोई शक या धोखे की स्थिति में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.



इस तरह के मामलों से बचने के लिए हर जानकारी और दस्तावेज़ की जांच-पड़ताल करना जरूरी है।
संबंधित अधिकारी और पुलिस समय-समय पर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह भी देते हैं

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची में आयोजित आईसीएसआई ईस्टर्न रीजन कॉन्वोकेशन की शोभा बढ़ाई
महिला बंदियों की स्वास्थ्य कठिनाइयों पर सरकार की चुप्पी दर्दनाक: राफिया नाज़
छात्रवृत्ति को लेकर बड़ा आंदोलन: देवेन्द्र नाथ महतो के नेतृत्व में पदयात्रा रांची की ओर
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 6 माह का वेतन बकाया: चिकित्सा संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधायक अनंत ओझा के प्रयास और जनता की लड़ाई से पूरी हुई 94 लाख की पेयजल योजना
Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शानदार तरीके से संपन्न
Giridih News: विधायक मंजू कुमारी ने ग्रामीण सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन
बंधु तिर्की का आरोप: लोकतंत्र पर हमला कर रहे जे.पी. नड्डा और भाजपा
Koderma News: जैन विद्यालय के कैंपस में अहिंसा इंडोर स्पोर्टस एकेडमी का हुआ शुभारंभ
क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूटी, इंस्टा पोस्ट में अफ़वाहों पर लगाया पूर्ण विराम
गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग: डांस फ्लोर पर मचा हाहाकार, 25 की मौत