पांच राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होगा चुनाव, जानें पूरा ब्यौरा
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेस के जरिए चार राज्यों व एक केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम व केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव की तारीखों का आयोग ऐलान कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। हर अपडेट के लिए आप हमसे इस खबर के जरिए जुड़े रहें।
#WATCH LIVE: Election Commission of India announces poll schedule for 4 States, 1 UT https://t.co/ARX0jAnE6s
— ANI (@ANI) February 26, 2021
मुख्य चुनाव आयुक्त की बड़ी बातें :
पांच राज्यों के चुनाव में 18 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
कोविड19 नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा।
पांच राज्यों में कुल 824 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
चारों राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढायी गयी है। तमिलनाडु में 66 हजार, पश्चिम बंगाल में एक लाख एक हजार 916 मतदान केंद्र पर वोट डाले जाएंगे।
असम में 33 हजार बूथों पर मतदान होगा।
घर-घर पहुंच कर प्रचार किया जा सकेगा, जिसमें पांच से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।
मतदान का समय एक घंटा अधिक होगा।
सभी संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती होगी।
असम में तीन चरण में इलेक्शन होगा। दो मार्च को पहले फेज के लिए अधिसूचना जारी होगी, 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा। दो मई को सभी पांच राज्यों के लिए एक साथ होगी मतगणना।
असम में दूसरे चरण के लिए पांच मार्च को अधिसूचना जारी होगी। चार अप्रैल को दूसरे फेज का मतदान होगा।
Assam assembly elections to be held in 3 phases- 1st phase of polling- 27th March, second phase polling-1st April and third phase of polling-6th April; Date of counting 2nd May: CEC pic.twitter.com/hNPwXXenzr
— ANI (@ANI) February 26, 2021
तीसरे फेज के लिए छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
तमिलनाडु में एक चरण में छह अप्रैल को सभी सीटों के लिए मतदान होगा। कन्याकुमारी लोकसभा सीट के लिए भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे।
पुडुचेरी के दो जिलों में एक ही दिन मतदान होगा। 12 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, छह अप्रैल को सभी सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव होगा। पिछली बार सात चरण में चुनाव हुआ था।
बंगाल में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को, दूसरे चरण का एक अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को, 4थे चरण का 10 अप्रैल को, पांचवे चरण का 17 अप्रैल को, छठे चरण का 22 अप्रैल को और सातवें चरण का 26 अप्रैल को मतदान होगा और मतों की गिनती दो मई को होगी।
1st phase: March 27 2nd phase: April 1 3rd phase: April 6 4th phase: April 10 5th phase: April 17 6th phase: April 22 7th phase: April 26 8th phase: April 29