राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा, खडगे बोले – मोदी ने जिम्मेवारी लेने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बनाया

नयी दिल्ली : राज्यसभा में मंगलवार को कोरोना पर चर्चा शुरू हुई। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इस चर्चा की शुरुआत करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। मल्लिकार्जुन खडगे ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोविड पर झूठे आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 मई 2021 को कहा कि जो लोग चले गए वो मुक्त हो गए। सरकार का समर्थन करने वाले संघ की क्या नीति और मंशा है, ये इससे पता चलता है: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे #COVID19 https://t.co/6Pyqb8Ozu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2021
मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से बर्तन बजाने, मोमबत्तियां जलाने की अपील की। लोगों ने उन पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, उन्हें निराश किया। इसका दोष लेने के बजाय उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बनाया। सरकार ने लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाने को कहा, लेकिन अलग-अलग राज्यों में वे चुनाव के दौरान क्या कर रहे थे? अपने ही नियम वे तोड़ रहे थे। उन्हें कोविड मानकों के उल्लंघन का श्रेय दिया जाना चाहिए।
Government asked people to wear masks & maintain social distancing. But what were they doing, during the elections in different states? You are breaking your own rules. They should be given credit for flouting COVID norms: Mallikarjun Kharge, Leader of Opposition in Rajya Sabha pic.twitter.com/kTwLbvH09X
— ANI (@ANI) July 20, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 मई 2021 को कहा कि जो लोग चले गए वो मुक्त हो गए। सरकार का समर्थन करने वाले संघ की क्या नीति और मंशा है, यह इससे पता चलता है।
मल्लिकार्जुन खडगे ने कोविड19 की दूसरी लहर में अपनी जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस क्रम में डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल कर्मियों को याद किया। उन्होंने कहा कि वे कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में ऑक्सीजन लंगर चला कर दूसरों की मदद करने वालों को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्लाज्मा डोनर को भी सलाम करते हैं।
I pay tribute to COVID warriors including doctors¶medics. I salute people who helped others by running ‘oxygen langer’ in Delhi during second wave of #COVID19. I also want to salute plasma donors, who came out in support: Mallikarjun Kharge,Leader of Opposition in Rajya Sabha pic.twitter.com/TBOJVu78eQ
— ANI (@ANI) July 20, 2021