अफगानिस्तान से 107 भारतीय सहित 168 लोगों को लेकर एयर इंडिया का विमान वतन लौटा

अफगानिस्तान से 107 भारतीय सहित 168 लोगों को लेकर एयर इंडिया का विमान वतन लौटा

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश वापस लाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में रविवार को इंडियन एयरफोर्स का सी-17 विमान 107 भारतीय सहित 168 लोगों को लेकर रविवार तड़के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचा।

भारत अफगानिस्तान में फंसे गैर भारतीयों को भी वहां से सुरक्षित निकालने में मदद कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दो नेपाली नागरिकों को भी सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने शनिवार रात भारतीयों को लाये जाने वाले विमान का वीडियो ट्वीट में किया जिसमें भारतीय भारत माता की जय के नारे लगाते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें पशुओं की हिंसा के डाटा की जगह जब पशुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का डाटा देने से खत्म होगी दूरियां: चारू खरे

यह भी पढ़ें पशुओं की हिंसा के डाटा की जगह जब पशुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का डाटा देने से खत्म होगी दूरियां: चारू खरे

वहीं, रविवार सुबह भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी की सूचना उन्होंने साझा की। ऐसे में अफगानिस्तान से अपने वतन वापसी के बाद ये लोग उत्साह व उल्लास से रक्षा बंधन का त्यौहार मना पा रहे हैं।

इससे पहले रविवार को यह जानकारी आयी थी कि अफगानिस्तान में फंसे करीब 400 लोगों को लेकर पांच विमान रविवार को भारत में लैंड करेंगे। भारतीयों को लेकर आ रहे पांचों विमानों की भारत सरकार बारीकी से निगरानी कर रही है। इससे पहले दो बार में करीब 200 भारतीयों को वायुसेना के विमानों से स्वदेश लाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें पशुओं की हिंसा के डाटा की जगह जब पशुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का डाटा देने से खत्म होगी दूरियां: चारू खरे

दरअसल शनिवार को बोर्डिंग से पहले अफगानी मीडिया ने 150 भारतीयों के अपहरण की अफवाह फैला दी जिसे तालिबान ने खुद ही झुठला दिया। बाद में भारत सरकार के सूत्रों ने भी सभी भारतीयों के सुरक्षित और काबुल हवाई अड्डे के पास एक गैरेज में मौजूद होने की पुष्टि की। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब पूरी दुनिया की नजर वहां के हालातों पर टिकी है। भारत समेत अन्य देश भी अपने.अपने नागरिकों को बाहर निकालने की कोशिश में हैं। अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने से लेकर पूरे हालात पर भारत रणनीति तैयार कर रहा है। भारत ने अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में शरण लिए हिन्दू और सिखों को लेकर पहले भी चिंता जताई थी।

भारतीय राजनयिकों के हस्तक्षेप के बाद शनिवार शाम को सभी भारतीय नागरिकों को छह से अधिक बसों के जरिये हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में लाया गया जहां वायुसेना का कार्गो प्लेन सी-17 ग्लोबमास्टर खड़ा था। सभी यात्री अमेरिकी सेना की कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक वायुसेना के विमान में सवार हो गए। इसके बाद ग्लोबमास्टर ने आधी रात को उड़ान भरी।

 

यह भी पढ़ें पशुओं की हिंसा के डाटा की जगह जब पशुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का डाटा देने से खत्म होगी दूरियां: चारू खरे

इससे पहले अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को निकालने का ऑपरेशन जारी रखते हुए अमेरिकी सेना के सहयोग से 19 अगस्त की रात 300 भारतीयों को काबुल एयरपोर्ट से कतर एयरवेज के जरिए दोहा भेजा गया था जहां उनका आरटी.पीसीआर टेस्ट किया गया। इन सभी 300 भारतीयों को दोहा से लेकर एयर इंडिया, एयर विस्तारा और इंडिगो की फ्लाइट्स रविवार को भारत आएंगी। इन 300 लोगों में 23 अफगानी हिन्दू और सिख भारतीय नागरिक भी हैं। इसी तरह 90 लोगों के साथ एयरइंडिया की उड़ान तड़के भारत पहुंचेगी। इस सभी को काबुल से लेकर शनिवार दोपहर भारतीय वायु सेना के सी-130जे परिवहन विमान ने उड़ान भरी थी और ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में उतरा था। अब इन सभी को दुशांबे से एयरइंडिया की फ्लाइट से लाया जा रहा है।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

कोडरमा: कस्तूरबा की छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करमा पूजा, खेला झूमर कोडरमा: कस्तूरबा की छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करमा पूजा, खेला झूमर
चाईबासा: नितिन प्रकाश दोबारा बने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, चंदन उपाध्यक्ष और आनंद महासचिव बने
चाईबासा: विस चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस ने की अहम बैठक, सांगठनिक मजबूती पर हुई चर्चा
चाईबासा: मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा झारखंड आंदोलनकारियों को दिलाया जाएगा उचित सम्मान, बलिदान और संघर्ष को भी किया याद
चाईबासा: झारखंड पार्टी ने सिंदरीबेड़ा पंचायत के लोगों के साथ की बैठक, हॉकी के खिलाड़ियों को लाभ देने का वादा
जमशेदपुर: हेमंत की भाभी और चंपई सोरेन के लिए छलका पीएम मोदी का दर्द, भरी सभा में विपक्ष को दिया बड़ा संदेश
द ग्रेट इंडियन कपिल शो प्रोमो: करण जौहर ने सिंगल होने की शिकायत की......
आयुष्मान भारत योजना : एक सप्ताह में शुरू होगा नामांकन, पीएम मोदी ने दी मंजूरी
झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी
राहुल गांधी की टीम द्वारा टेक्सास में पत्रकार के साथ बदसलूकी घटना की एनयूजे ने की कड़ी निंदा
चाईबासा: जिप सदस्य जॉन मिरन मुंजा ने जर्जर NH 57 का उठाया मुद्दा, कहा- सड़क निर्माण के नाम पर हुई लूट 
बोकारो : विस्थापितों की समस्या को लेकर झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने बीएण्डके महाप्रबंधक के संग की बैठक