शाहरुख के बेटे के साथ 11 लोग ड्रग्स मामले में पकड़ाए थे, तीन को BJP वालों ने छुड़ाया : नवाब मलिक
मुंबई : एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में नए सवाल उठाए हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भूमिका पर सवाल उठाया है। नवाब मलिक ने कहा कि हमारी जानकारी है कि मुंबई पुलिस के पास सुबह तक जानकारी थी कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उसके बाद खबर आयी कि आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उसमें तीन लोगों को छोड़ दिया गया है। नवाब मलिक के अनुसार, छोड़े गए लोगों में रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला शामिल हैं।
NCB से सवाल है कि आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया, 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। NCB को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि इन 3 लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दिया। भाजपा के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया: नवाब मलिक https://t.co/S9xvQdRaBI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2021
नवाब मलिक ने कहा कि, रिषभ सचदेवा को हिरासत में लेने के 2 घंटे के बाद छोड़ा गया। तीनों लोगों को साथ में छोड़ा गया। जब सुनवाई चल रही थी तब मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला का नाम रिफलेक्ट हुआ है। इन 2 लोगों के बुलाने पर ही आर्यन खान वहां गए थे।
नवाब मलिक ने कहा, एनसीबी से सवाल है कि आपने 1300 लोगों के जहाज पर रेड किया, 12 घंटे रेड चली, 11 लोगों को सलेक्ट करके हिरासत में लिया। एनसीबी को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी कि इन 3 लोगों को छोड़ने का आदेश आपको किसने दिया। भाजपा के दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने इनको छोड़ने का आदेश दिया।
हमारी जानकारी है कि मुंबई पुलिस के पास सुबह तक जानकारी थी कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया फिर उसके बाद खबर आई कि 8 लोगों को ही हिरासत में लिया गया है। उसमें 3 लोगों को छोड़ा गया है। उनके नाम रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला हैं: नवाब मलिक https://t.co/qzyTGiobZ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2021
नवाब मलिक ने कहा एनसीबी ने जिस दिन क्रूज पर छापेमारी की उस दिन एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखड़े ने कहा कि हमने आठ-10 लोगों को हिरासत में लिया है। एक जवाबदेह अधिकारी इस तरह फेक स्टेटमेंट कैसे दे सकता है। हिरासत में लिए गए लोग आठ या दस नहीं बल्कि 11 थे।