कामचटका में आया दशकों का सबसे भीषण भूकंप, रूस-जापान तटों पर सुनामी का अलर्ट
भूकंप की तीव्रता 8.8, समुद्री लहरें तीन मीटर तक उठने की आशंका
रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क से 125 किमी दूर स्थित था. जापान और रूस के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. झटकों से कई इमारतों में दरारें आईं, किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त. नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचने की अपील.
मॉस्को: रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को भयंकर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई, जो दशकों में अब तक का सबसे प्रचंड भूकंप माना जा रहा है. भूकंप के केंद्र का स्थान पेट्रोपावलोव्स्क शहर से लगभग 125 किलोमीटर दूर समुद्र तट के पास अवाचा खाड़ी में स्थित था.
तीन मीटर तक ऊँची लहरों की आशंका

https://twitter.com/RT_com/status/1950371987311796257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950371987311796257%7Ctwgr%5Ec9de95435d4c93a92a1552c970dab7cd5c259690%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fworld-news%2Frussia-kamchatka-earthquake-tsunami-warning-japan-us-videos-show-moment-8-7-magnitude-earthquake-struck-russias-kamchatka-buildings-shaking-furniture-8979635
भारी झटकों से हिला क्षेत्र
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि आवासीय भवनों के अंदर फर्नीचर हिलने लगा और दीवारों में दरारें दिखाई दीं. कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि एक किंडरगार्टन भवन को नुकसान पहुँचा है, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.
सतर्कता के आदेश
सखालिन क्षेत्र के गवर्नर वालेरी लिमारेंको ने जानकारी दी कि प्रायद्वीप के दक्षिण में स्थित सेवेरो-कुरिल्स्क शहर को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं और तटीय इलाकों में निवासियों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है.
https://twitter.com/tparon/status/1950349969140965753?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950349969140965753%7Ctwgr%5Ec9de95435d4c93a92a1552c970dab7cd5c259690%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fworld-news%2Frussia-kamchatka-earthquake-tsunami-warning-japan-us-videos-show-moment-8-7-magnitude-earthquake-struck-russias-kamchatka-buildings-shaking-furniture-8979635
भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है कामचटका
कामचटका प्रायद्वीप ‘अग्नि वलय’ नामक भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है, जो दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंपीय और ज्वालामुखीय क्षेत्रों में शामिल है. यहां समय-समय पर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं, लेकिन इस बार की तीव्रता अभूतपूर्व रही
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
