नेपाल में Gen-Z आंदोलन: नेपाल की राजनीति में भूचाल, अंतरिम सरकार गठन पर मंथन तेज

युवाओं ने कुलमान घिसिंग और सुशीला कार्की को आगे किया

नेपाल में Gen-Z आंदोलन: नेपाल की राजनीति में भूचाल, अंतरिम सरकार गठन पर मंथन तेज
(एडिटेड इमेज)

काठमांडू: नेपाल में हाल ही के Gen-Z आंदोलन ने वहां की राजनीतिक स्थिरता को चुनौती दे दी है, जिससे राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी के चलते अंतरिम सरकार के गठन पर गंभीर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाली सेना, राष्ट्र राष्ट्रपति कार्यालय और युवा आंदोलनों के बीच बातचीत जारी है। सबसे प्रमुख नाम सामने आया है- कुलमान घिसिंग, जिनके नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने की संभावना को गहराई से परखा जा रहा है। वहीं, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व की भी मांग सामने आई है।

कुलमान घिसिंग: संभावित अंतरिम सरकार प्रमुख

मीडिया समूह कांतिपुर टीवी का हवाला देते हुए बताया गया है कि नेपाल के 'Gen-Z' समूह ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) के पूर्व कार्यकारी निदेशक कुलमान घिसिंग को देश की अंतरिम सरकार के नेतृत्व करने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव को लेकर नेपाल में बहस तेज हो गई है। घिसिंग की साख सार्वजनिक व्यवस्था व प्रशासन में उनकी ईमानदारी, कार्यक्षमता और भ्रष्टाचार विरोधी छवि की वजह से काफी मजबूत मानी जाती है।

सुशीला कार्की: महिला नेतृत्व की मांग

इसी बीच हिमालयन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ नेताओं और Gen-Z युवा संगठनों ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार बताया है। भारतीय राजनीति विशेषज्ञों के अनुसार, आज की परिस्थिति में यह निर्णय महिलाओं को नेतृत्व का अवसर देने की दिशा में अहम कदम हो सकता है। यदि सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बनती है तो वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं। सुशीला कार्की जुलाई 2016 से जून 2017 तक नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं, जिनकी छवि न्याय और ईमानदारी के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़ें 5G Launch in Pakistan: 2026 तक शुरू होंगी सेवाएं, नई कंपनियों को एंट्री आसान

बालेन शाह ने दिया समर्थन

मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम पर काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी समर्थन दिया है। सोशल मीडिया पर हुए पोस्ट में शाह ने लिखा है, "मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की द्वारा इस अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के आपके प्रस्ताव को पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं आपकी समाज, बुद्धिमत्ता और एकता के प्रति ईमानदारी से सम्मान करना चाहता हूं।" शाह ने आगे लिखा- "देश में नव चुनाव आयोग के गठन और राजनीतिक प्रणाली की स्थिरता के लिए सभी का जिम्मेदार होना आवश्यक है।"

यह भी पढ़ें नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप

विरोध प्रदर्शनों के चलते 31 मौतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काठमांडू सहित नेपाल के अन्य शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना प्रमुख, राष्ट्रपति कार्यालय और आंदोलनकारी संगठन प्रमुखों के बीच आपसी चर्चा की प्रक्रिया तेज हो गई है। बेसब्र युवा वहां अदल-बदल के साथ नव नेतृत्व की मांग कर रहे हैं, जो देश को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से स्थिर बनाए। कुल मिलाकर नेपाल में बदलाव की इस लहर ने अंतरिम सरकार की मांग को सार्वजनिक विमर्श का केन्द्र बना दिया है।

आगे की राह

नेपाल में Gen-Z आंदोलन ने वहां की पारंपरिक राजनीति को चैलेंज करते हुए नेतृत्व, न्याय और महिला सशक्तिकरण की नई मांगें पेश की हैं। अंतरिम सरकार के गठन को लेकर कुलमान घिसिंग और सुशीला कार्की जैसे नामों पर सहमति बन रही है। इस घटना ने देश में युवाओं और महिला नेतृत्व की जरूरत को फिर से राष्ट्रीय विमर्श का विषय बना दिया है।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस