जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा को प्राथमिकता दें हेमंत सोरेन : कुणाल षडंगी
रांची: अब कोरोना वायरस की रफ़्तार झारखंड में सरकारी नियंत्रण से बाहर हो चुकी हैं। कल 900 से ज़्यादा नए मरीज़ पाए गए हैं। सिर्फ राँची में ही कल 200 से ज़्यादा नए मरीज़ पाए गए हैं। ऐसे समय में राज्य सरकार का पूरा ध्यान वायरस के संक्रमण से लड़ने पर न होकर ट्रांसफर पोस्टिंग के उद्योग को बढ़ावा देने पर है। सहयोगी दल कांग्रेस एक समानांतर सरकार अपने पार्टी मुख्यालय से चला रही है। उक्त बातें पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने कहा।

यह भी पढ़ें: मिलिए इन पांच भारतीय प्रतिभाओं से जिन्होंने विपरीत हालात में रच दिया इतिहास
लेकिन चंद पदाधिकारियों ने ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का नया बाज़ार खड़ा कर दिया है।नए लोगों के नई जगहों पर स्थापित होकर व्यवस्था समझने में वक्त लगेगा और राज्य इस प्रयोग को करने की स्थिति में नहीं है। इससे न केवल कोरोना के ख़िलाफ़ की लड़ाई कमज़ोर होगी बल्कि अच्छे और योग्य अफ़सरों का मनोबल भी गिरेगा। कोरोना योद्धाओं के लगातार संक्रमित होने से व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने वालों की संख्या दैनंदिन कम होती जा रही है।
कहा रांची की पुलिस लाईन में जवानों को ठूँसा जा रहा है। सोने की जगह नहीं है। सरकार को इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए। मुख्यमंत्री असहाय दिख रहे हैं। भाजपा यह माँग करती है कि मुख्यमंत्री ट्रांसफ़र पोस्टिंग के उद्योग पर कोरोना काल के समाप्त होने तक अबिलंब रोक लगाएँ और अपना पूरा ध्यान कोरोना के ख़िलाफ़ की लडाई पर दें।
