दलितों के साथ सरकार का व्यवहार संतोषप्रद नहीं: अमर बाउरी

दलितों के साथ सरकार का व्यवहार संतोषप्रद नहीं: अमर बाउरी

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने ‘सेवा सप्ताह’ को लेकर मंगलवार को ऑनलाइन बैठक की। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने की और ‘सेवा सप्ताह’ को लेकर मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार ‘सेवा सप्ताह’ की रूपरेखा तैयार की गई है। ऐसे में हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से सेवा सप्ताह शुरू हो चुका है। वहीं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (BirthDay) के अवसर पर मोर्चा के कार्याकर्ता सुबह में प्रधानमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद दलित बस्तियों में फल का वितरण किया जाएगा, फिर देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए मंदिरों में 70 दीप जलाए जाएंगे।

वहीं उन्होंने 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घरों में पार्टी का नया झंडा लगाने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर परिवार के साथ माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देंने का निर्देश दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर “आत्मनिर्भर भारत” के प्रधानमंत्री के आवाहन को देखते हुए ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें Ranchi News : हटिया स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो गांजा बरामद

इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने सोशल मीडिया (Social Media) में लॉकल प्रोडक्ट के लिए एक मैसेज पोस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चाहे तो वो अपने आस पास के स्थानीय उत्पाद का प्रचार भी कर सकते है या फिर उनके उत्पाद को खरीद कर उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ‘सेवा सप्ताह’ के प्रत्येक कार्यक्रम की तस्वीर स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया में जरूर डालें।

यह भी पढ़ें Ranchi News : पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव 23 जनवरी को, भक्तों में उमंग

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विषय में मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में दलितों के साथ सरकार का व्यवहार संतोषप्रद नहीं है। भूखल घासी सहित उसके परिवार के 3 लोगों की मृत्यु राज्य के दलितों की स्थिति को दर्शा रही है।

यह भी पढ़ें बोकारो में भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तीन घायल

उन्होंने कहा कि सरकार के इस असंवेदनशील रवैया के खिलाफ 19 सितंबर को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना देना तय हुआ है।  जिसके लिए उपायुक्त को आवेदन दिया गया है। हालांकि अभी तक उपायुक्त के तरफ से आवेदन पर स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर धरना का आदेश नहीं मिलता है तो आने वाले दिनों में मोर्चा किसी बड़े आंदोलन पर विचार कर सकती है।

बैठक में उन्होंने भूखल घासी के लिए सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा, मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी और पूरे परिवार की सुरक्षा का जिम्मा राज्य सरकार ले। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान भी राज्य के दलित परिवारों की सुरक्षा, उनके अधिकार के लिए मोर्चा के तरफ से आवाज बुलंद किया जाएगा।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम